IPL 2022 जीतने वाले हार्दिक को उपकप्तानी और पंत को कप्तानी! बहुत नाइंसाफी है

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (16:03 IST)
भारतीय कप्तान लोकेश राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत से एक दिन पहले बुधवार को ग्रोइन की चोट के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए।

श्रृंखला के लिए भारत के उप कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत अब राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया गया है।

हालांकि इस निर्णय की खासी आलोचना हो रही है क्योंकि हार्दिक पांड्या अभी अभी अपनी कप्तानी और हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर अपनी फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी जितवा चुके हैं।

वहीं ऋषभ पंत अपनी अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए अंतिम लीग मैच में मुुंबई इंडियन्स को हराना जरूरी था लेकिन यह मैच दिल्ली हार गई और बैंगलोर को प्लेऑफ में जाने का मौका मिला।

इसके अलावा ऋषभ पंत के कप्तानी की कई मौकों पर आलोचना भी हुई। अंतिम लीग मैच में ही उन्होंने टिम डेविड के एक निर्णय को रिव्यू नहीं किया था। नहीं तो यह मैच दिल्ली के कब्जे में हो सकता था। ऐसे ही अंतिम ओवरों में पंत किस गेंदबाज की ओर गेंद फेंकनी चाहिए यह निर्णय भी वह नहीं ले पाते हैं। 

अनुभव के कारण बाजी मार ले गए पंत

इसका मुख्य कारण बस यह ही समझ में आता है कि ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या से ज्यादा अनुभवी हैं। ऋषभ पंत ने साल 2020 में ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी, क्योंकि वह इस सत्र अपनी टीम को फाइनल में ले गए थे तो साल 2021 में श्रेयस अय्यर के फिट होने के बाद भी कप्तानी उनके पास ही रही थी। साल 2022 उनकी कप्तानी का तीसरा सत्र था। इस अनुभव के कारण ही पंत को हार्दिक के ऊपर तरजीह दी गई।

पिछले साल टी20 विश्व कप में ग्रुप चरण से भारत के बाहर होने के बाद टीम से बाहर किये गए पंड्या ने आईपीएल से वापसी की। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

द्रविड़ ने कहा ,‘‘ उसकी वापसी अच्छी है। हार्दिक फॉर्म में होने पर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खिलाड़ी है । वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी सफल रहा है और आईपीएल में भी जबर्दस्त फॉर्म में था।’’उन्होंने हार्दिक की कप्तानी की भी तारीफ करते हुए कहा कि वे भारत के लिये उसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने पर काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी कप्तानी काफी प्रभावी थी और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया। नेतृत्व टीम का हिस्सा होने के लिये कप्तान होना जरूरी नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय हमारे लिये सकारात्मक बात यह है कि वह फिर से गेंदबाजी कर रहा है। हम एक क्रिकेटर के तौर पर उसका सर्वश्रेष्ठ योगदान चाहते हैं।’

कप्तानी की प्रतियोगिता से विकसित होतें है खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में कप्तान के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी से राष्ट्रीय टीम का फायदा होगा क्योंकि नेतृत्व क्षमता से क्रिकेटरों का विकास तेजी से होता है।

भारतीय टीम बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी।चयन समिति ने राहुल और कुलदीप की जगह किसी वैकल्पिक खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। ये दोनों क्रिकेटर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे जहां मेडिकल टीम उनका आकलन करेगी और भविष्य के उपचार पर फैसला करेगी।

माना जा रहा है कि गुरुवार को श्रृंखला के पहले मैच में इशान किशन के साथ रुतुराज गायकवाड़ को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख