मैच से पहले हरमनप्रीत और स्मृति से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया की यह ऑलराउंडर

Webdunia
गुरुवार, 17 मार्च 2022 (12:44 IST)
वेलिंगटन: ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला क्रिकेटर एलिसे पैरी ने कहा है कि भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम विश्व कप के आगामी मैच में उनकी टीम के लिये बड़ी चुनौती पेश करेगा, खासकर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खतरनाक बल्लेबाजों को वह महिला बिग बैश लीग में देख ही चुकी हैं।

रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की कोशिश में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक चारों मैच जीत लिये हैं।मेग लानिंग की कप्तानी वाली टीम का सामना अब पिछली उपविजेता भारतीय टीम से होगा।

पैरी ने कहा ,‘‘ हमें भारतीय बल्लेबाजी की ताकत का अहसास है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दो सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि उस टूर्नामेंट में दोनों ने शतक जमाये और नहीं भी तो काफी करीब पहुंची थी। स्मृति ने तो शतक जड़ा भी था। हम एक दूसरे के खिलाफ काफी खेल चुके हैं।’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में हरमनप्रीत और मंधाना ने शतक जड़े थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दोनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन अब भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को होगा।


पैरी ने कहा ,‘‘ हमें काफी पक्की तैयारी करनी होगी। हमारे लिये यह कठिन चुनौती होगी लेकिन यह मैच अच्छे समय पर हो रहा है चूंकि दोनों टीमें अच्छी स्थिति में हैं।यह बेहद रोमांचक मुकाबला होगा।’’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से गंवाने से पहले ऑस्ट्रेलिया का 26 मैचों का विजय अभियान तोड़ा था।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम झूलन गोस्वामी का काफी सम्मान करती है।उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरी टीम के मन में झूलन के लिये काफी सम्मान है।उन्होंने सिर्फ भारतीय टीम की नहीं बल्कि खेल के लिये भी काफी कुछ किया है। वह इतने लंबे समय से खेल रही है और नयी गेंद से कमाल करती हैं।’’

पिछले विश्वकप में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया था मैच

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट में एक अनजाना नाम था लेकिन 2017 वनडे विश्कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में तूफानी पारी खेलकर उन्हें सभी क्रिकेट प्रेमी जानने लग गए थे। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 7 छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख