Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वनडे विश्वकप से पहले भारत के लिए खुशखबरी, टॉप 20 बल्लेबाजों में शुमार हुई हरमनप्रीत कौर

हमें फॉलो करें वनडे विश्वकप से पहले भारत के लिए खुशखबरी, टॉप 20 बल्लेबाजों में शुमार हुई हरमनप्रीत कौर
, मंगलवार, 1 मार्च 2022 (17:20 IST)
दुबई: भारत की दिग्गज बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर और हरफ़नमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा रैंकिंग्स में छलांग लगाई है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी मुक़ाबले में रंग में लौटी हरमनप्रीत ने 63 रन की पारी खेली थी और इसकी वजह से वह अब बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष-20 में आ गई हैं जबकि सीरीज़ में 10 विकेट झटकने वाली दीप्ति भी एक पायदान की छलांग के साथ गेंदबाज़ी रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं। हालांकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उनको एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है।

हरमनप्रीत ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 66 गेंदों में 63 रन बनाए थे।यह पिछले 5 साल में उनका सिर्फ तीसरा अर्धशतक था। इसके अलावा हरमनप्रीत ने पिछले 12 महीनों में अपना पहला अर्धशतक लगाया था।

पिछले विश्वकप की एक मशहूर पारी से थी टीम में

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट में एक अनजाना नाम था लेकिन 2017 वनडे विश्कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में तूफानी पारी खेलकर उन्हें सभी क्रिकेट प्रेमी जानने लग गए थे। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 7 छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले थे।
webdunia

इसके अलावा  मिताली और स्मृति मंधाना क्रमश: दूसरे और आठवें स्थान पर हैं।गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी शीर्ष 10 में अकेली भारतीय हैं जो चौथे स्थान पर है।

न्यूज़ीलैंड की ऑलराउंडर अमीलिया कर जिन्होंने हाल ही समाप्त हुई सीरीज़ में भारत के ख़िलाफ़ कमाल का प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ से भी नवाज़ी गईं थीं, उन्हें इसका इनाम मिला है। अमीलिया ने बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 17वें स्थान पर आ गई हैं। 21 वर्षीय ये हरफ़नमौला खिलाड़ी ऑलराउंडर रैंकिंग में भी टॉप-5 में शामिल हो गई हैं, इससे पहले वह छठे स्थान पर थीं लेकिन अब चौथे पायदान पर आ गई हैं।
भारत के ख़िलाफ़ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अमीलिया ने 117.66 के औसत से 353 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल था। इसके अलावा उन्होंने सात विकेट भी अपने नाम की थी। ख़ासतौर से अमीलिया ने चौथे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने पहले बल्ले से 33 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी खेली थी और फिर गेंद से 30 रन देकर तीन विकेट झटके थे। अमीलिया के वह सभी के सभी तीन विकेट भारतीय पारी के 18वें ओवर में आए थे।

अमीलिया ने अगले मैच में 66 रन की एक और आकर्षक पारी खेली थी, हालांकि अमीलिया की उस पारी के बावजूद मेज़बान टीम को सीरीज़ की पहली हार का सामना करना पड़ा था।आईसीसी की तीनों ही रैंकिंग पर ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी का कब्ज़ा है, बल्लेबाज़ी रैंकिंग की शीर्ष पर हैं अलिसा हीली। जबकि जेस जॉनसन के सिर पर गेंदबाज़ी रैंकिंग का ताज है और एलिस पेरी ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 मैच के भीतर नवजात बेटी और पिता को खोने वाला यह बल्लेबाज खेलेगा पूरी रणजी ट्रॉफी में