बांग्लादेश की कप्तान को यह कह कर चिढ़ा दिया था हरमनप्रीत ने, अंपायर पर बोला था हमला (Video)

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (13:53 IST)
INDvsBAN भारत और बंगलादेश के बीच तीसरा महिला एकदिवसीय मैच शनिवार को रोमांचक टाई पर समाप्त होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग के मानकों की जमकर आलोचना की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे। अगली बार जब हम बंगलादेश आयेंगे तो ध्यान रखेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।"

बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 225 रन बनाये। भारत के 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीन विवादास्पद फैसले दिये गये। यास्तिका भाटिया सुल्ताना खातून की गेंद पर पगबाधा दिये जाने से हैरान रह गयीं, जबकि गेंद उनके पिछले पैर पर काफी ऊंची लगी थी। हैरान यास्तिका पवेलियन लौटने से पहले अपनी क्रीज में कुछ देर खड़ी रहीं। भारत की निराशा तब आसमान छू गयी जब कप्तान हरमनप्रीत को पगबाधा आउट दिया गया, जबकि उनके अनुसार गेंद उनकी बाज़ू से लगी थी।

हरमनप्रीत ने कहा, "बंगलादेश ने अच्छी और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। उन्होंने लगातार सिंगल लिये जो महत्वपूर्ण थे। बीच में हमने कुछ रन लुटाए, लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल पर बहुत अच्छी तरह से नियंत्रण किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया था कि कुछ खराब अंपायरिंग निर्णय लिये गये और हम अंपायरों द्वारा दिये गये कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।”

उल्लेखनीय है कि भारत के पूरे बंगलादेश दौरे के लिये डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर होना था लेकिन 'निर्धारित समय समाप्त' होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख