हैरी ब्रूक का शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

Webdunia
गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (22:45 IST)
क्वीन्सटाउन। कप्तान हैरी ब्रूक के शतक के दम पर इंग्लैंड ने बांग्लादेश को गुरुवार को यहां सात विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप सी में शीर्ष पर रहने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। ब्रूक ने नाबाद 102 रन की पारी खेली।


युआन वुड्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 26 रन पर तीन विकेट चटकाने के अलावा नाबाद 48 रन बनाए और 1998 के चैंपियन इंग्लैंड को लगातार दूसरी जीत दिलाने में मदद मिली। इंग्लैंड के फिलहाल बांग्लादेश के बराबर चार अंक हैं लेकिन शनिवार को कनाडा को हराकर वह ग्रुप में छह अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर सकता है। ऐसे में उसके अलावा बांग्लादेश सुपर लीग क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

कनाडा की टीम हालांकि नामीबिया को क्राइस्टचर्च में हराकर दो अंक के साथ अब भी सुपर लीग क्वार्टर फाइनल की दौड़ में शामिल है लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना होगा। बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद सैफ हसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद डिल्लन पेनिंगटन ने पिनाक घोष को पैवेलियन भेजकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई।

इथान बांबेर (19 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद मोहम्मद नेम, हसन और तावहिदुल आलम को पैवेलियन भेजा जिससे बांग्लादेश का स्कोर नौवें ओवर में चार विकेट पर 27 रन हो गया। ऑफिफ हुसैन (85 गेंद में 63 रन, आठ चौके) ने इसके बाद लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ने के अलावा अमीनुल इस्लाम (31) के साथ पांचवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ब्रूक ने 84 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाने के अलावा वुड्स के साथ चौथे विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी करके 30 ओवर से पहले ही टीम को जीत दिला दी। एक अन्य मैच में नामीबिया की टीम कनाडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी।

नामीबिया का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया, जिससे टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कप्तान लोहेन लारेंस (38), एबेन वान विक (32) और एरिच वान मोलेनड्रोफ (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। कनाडा की ओर से तेज गेंदबाज आकाश गिल ने 43 रन देकर चार, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिशिव जोशी, ऑफ स्पिनर रोमल शहजाद और बाएं हाथ के स्पिनर अरन पद्मनाथन ने दो-दो विकेट चटकाए।

कनाडा की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पेट्रस बर्गर ने टीम को दो शुरुआती झटके दिए लेकिन कप्तान अर्सलान खान (72), गिल (52) और केविन सिंह (नाबाद 50) के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने 42 ओवर में छह विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कप्तान ने बताया कहां हारी टीम

अगला लेख