इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि मैदान पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) की मौजूदगी अच्छी नेतृत्व क्षमता का भाव देती है और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाद उन्हें कमान सौंपी जानी चाहिए। ब्रूक ने भारत के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन 98 गेंद में 111 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
बतौर कप्तान 51 में से 26 टेस्ट जीतने वाले वॉन का मानना है कि ओली पोप (Ollie Pope) शानदार उपकप्तान है लेकिन स्टोक्स के संन्यास के बाद ब्रूक को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।
<
HARRY BROOK - FIRST PLAYER IN 70 YEARS TO SCORE 10 TEST HUNDREDS IN 50 OR LESS INNINGS. pic.twitter.com/oy2xmrQLxc
उन्होंने कहा , हैरी ब्रूक में नेतृत्व क्षमता नैसर्गिक है। अगर भविष्य में बेन स्टोक्स चोटिल है और पोप उपकप्तान नहीं हैं तो ब्रूक कप्तान हो सकते हैं। ओली पोप अच्छा उपकप्तान है। कप्तान को देने के लिए उसके पास अच्छे सुझाव होते हैं लेकिन कई बार उपकप्तान अच्छे कप्तान नहीं होते। मार्कस ट्रेसकोथिक शानदार उपकप्तान था लेकिन मेरी नजर में कप्तान नहीं। (भाषा)