पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली प्रेस कांफ्रेस में भिड़ गए पत्रकार से (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (16:33 IST)
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली के लिए बीते कुछ महीने बेहद उतार चढ़ाव से भरे रहे हैं। गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था और इसके बाद वेड ने शाहीन अफरीदी को लेग साइड में 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जिता दिया था।

हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला लेकिन वह उनके जख्मों पर मरहम नहीं लगा सका। आज एक बार फिर हसन अली मीडिया की सुर्खियों में आए।

 पाकिस्तान सुपर लीग से पहले हसन अली मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान एक पत्रकार के सवाल से वह इतने रूष्ट हुए कि उन्होंने पत्रकार को अपना सवाल भी नहीं पूरा करने दिया।

पीएसएल में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली ने इस सवाल को पूरा भी नहीं करने दिया और अगला सवाल पूछने के लिए पत्रकार को कहा। ट्विटर पर इस वायरल होते हुए वीडियो में हसन अली ने कहा कि उनके साथ निजी होना शोभा नहीं देता और अगला प्रश्न पूछिए।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली को टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर जम कर ट्रॉल होना पड़ा था। लोग न केवल उन पर, बल्कि उनकी पत्नी, जो भारतीय हैं, पर तरह-तरह के कटाक्ष कर रहे थे।

कुछ ट्रोलर्स ने तो सोशल मीडिया पर हसन के शिया मुस्लिम होने और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया आरजू को लेकर गंदी-गंदी गालियां लिखी थी। हसन को पाकिस्‍तान में गद्दार तक कहा जा रहा था। कुछ ने तो ट्वीट कर कहा था कि हसन को आते ही गोली मार दो। इस मुश्किल वक्त में हालांकि काफी लोग हसन का समर्थन भी कर रहे थे।

हसन अली को गालियां पड़ने के बाद ट्विटर पर ट्रैंड करने लग गया था। संभवत यह भारतीय ट्विटर हैंडल्स द्वारा चलाया गया ही ट्रेंड था। जैसे मोहम्मद शमी को मिली गालियों के बाद पाकिस्तान द्वारा समर्थन सोशल मीडिया पर देखा गया था। यह भी कुछ उसके ही प्रतिउत्तर के तौर पर देखा गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख