Biodata Maker

अब पता चला गया होगा, मैं कर्टनी वाल्श का बेटा नहीं हूं

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (14:47 IST)
तिरुवनंतपुरम। अक्सर लोग उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श का बेटा समझते हैं और हेडन वाल्श को बार-बार सफाई देनी पड़ती है कि उनका आपस में कोई रिश्ता नहीं है।
 
भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद हालांकि 27 बरस के इस लेग स्पिनर को यकीन है कि वे अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चकमा देने वाली गुगली का चर्चा खतरनाक बाउंसर्स से ज्यादा होगी।
 
भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 में शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर के विकेट लेने वाले वाल्श ने कहा कि मैं कनाडा टी-20 लीग खेल रहा था और किसी ने मुझे कहा कि मैं कर्टनी वाल्श का बेटा हूं। मेरे पिता कर्टनी वाल्श नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अब लोगों को पता चल गया होगा कि मैं कौन हूं और मेरे पिता कौन हैं? उन्होंने कहा कि मैं नेट पर एविन लुईस और निकोलस पूरन को गेंदबाजी कर रहा था। मुझे यकीन था कि दुबे का विकेट ले लूंगा।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने पर गौरवान्वित वाल्श ने कहा कि मेरे लिए उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। इस प्रदर्शन के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।
 
उन्होंने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय कैरेबियाई क्रिकेट लीग को देते हुए कहा कि मैंने कैरेबियाई क्रिकेट लीग में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। मैंने नेट पर काफी अभ्यास किया जिससे यहां मदद मिली।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख