Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीसीसीआई के महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख ने दिया इस्तीफा, राहुल जौहरी के खिलाफ आरोप के बाद गठित की थी समिति

हमें फॉलो करें बीसीसीआई के महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख ने दिया इस्तीफा, राहुल जौहरी के खिलाफ आरोप के बाद गठित की थी समिति
, शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (13:31 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख कटरीना कृपलानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कृपलानी ने कोई खास वजह नहीं बताई है। राहुल जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी।


गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महज छह महीने पहले इस शिकायत समिति का गठन किया था। अधिवक्ता कृपलानी के इस्तीफे से महज एक दिन पहले ही कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति के गठन की घोषणा की थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, हां, कटरीना ने आंतरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई है। जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहीं क्रिकेट को अचानक अलविदा न कह दें धोनी...