हिमांशु सांगवान के बस ड्राइवर को भी पता थी विराट की कमजोरी, बताया था कैसे करना है आउट

WD Sports Desk
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (18:14 IST)
Himanshu Sangwan Bus Driver : दिल्ली बनाम रेलवे के बीच खेले गए मैच में जिस गेंदबाज ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया, उसके खूब चर्चे हुए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए विराट कोहली आउट हुए थे, उसके बाद उनकी कमजोरी पूरी दुनिया के सामने आ गई थी। रणजी ट्रॉफी में भी ऐसा ही लगा था की गेंदबाज उसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए उन्हें आउट करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, रेलवे के 29 वर्षीय हिमांशु सांगवान ने दिल्ली की और से खेल रहे विराट कोहली को इनस्विंगर से क्लीन बोल्ड किया।


हिमांशु ने उसके बाद बताया कि जब सभी को पता चला था कि विराट कोहली दिल्ली की और से खेलने वाले हैं, तब उनके बस ड्राइवर ने भी उन्हें सलाह दी थी कि विराट कोहली को कैसे आउट करें, उनके बस ड्राइवर को भी विराट की कमजोरियों का पता था। उनके बस ड्राइवर ने उन्हें कोहली को पांचवें स्टंप पर गेंद फेंकने को कहा था, हालांकि उन्होंने ऐसा किया नहीं, आउटसाइड स्टंप की डिलीवरी के बदले उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ पर फोकस कर विराट को क्लीन बोल्ड किया।

<

#ViratKohli got bowled by Himanshu Sangwan in Ranji Trophy 2025  pic.twitter.com/1JSVaXA7LV

— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 31, 2025 >
हिंदुस्तान टाइम्स ने जब हिमांशु सांगवान से पूछा कि विराट कोहली के खिलाफ मैच खेलने से पहले क्या क्या तैयारी थी, हिमांशु ने कहा "मैच से पहले, इस बात की चर्चा थी कि विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेलेंगे। उस समय, हमें नहीं पता था कि मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। हमें धीरे-धीरे पता चला कि ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे, लेकिन विराट होंगे और मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैं रेलवे के तेज आक्रमण का नेतृत्व कर रहा हूं। टीम के प्रत्येक सदस्य ने मुझसे कहा कि उन्हें लगा कि मैं विराट कोहली को आउट कर दूंगा।"

ALSO READ: सूर्यकुमार और दुबे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए मुंबई की टीम में शामिल

उन्होंने आगे कहा "जिस बस में हम यात्रा कर रहे थे, यहां तक ​​कि बस ड्राइवर ने भी मुझसे कहा कि आप जानते हैं कि आपको विराट कोहली को चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन पर गेंदबाजी करने की जरूरत है, और फिर वह आउट हो जाएंगे। मुझे आत्मविश्वास था। मैं बस यही चाहता था किसी और की कमजोरियों के बजाय अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मैंने अपनी ताकत के अनुसार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किया।"

<

Himanshu Sangwan shares a clever piece of advice he received from his bus driver on how to dismiss Virat Kohli pic.twitter.com/XRC1fYwhDC

— CricTracker (@Cricketracker) February 4, 2025 >
 
प्रथम श्रेणी विकेट (First Class Cricket) में 81 विकेट लेने वाले सांगवान ने यह भी बताया कि मैच के बाद उनकी कोहली से क्या बातचीत हुई और किस तरह उन्होंने उस बॉल पर विराट के साइन करवाए जिस बॉल से उन्होंने विराट को आउट किया था। 
 
 
उन्होंने कहा "विराट कोहली के लिए आम तौर पर कोई विशेष योजना नहीं थी। कोचों ने हमें बताया कि दिल्ली के खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वे सभी स्ट्रोक खिलाड़ी हैं। हमें अनुशासित लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था।"

उन्होंने आगे कहा "जब हमारी पारी ख़त्म हुई तो मैं ड्रेसिंग रूम में जा रहा था और विराट कोहली मैदान पर आ रहे थे। आयुष बडोनी और विराट वहां थे। विराट भैया ने खुद मुझसे हाथ मिलाया और कहा, 'बहुत अच्छी गेंदबाज़ी'. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। फिर मैंने उससे कहा कि मैं लंच ब्रेक के दौरान उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहता हूं। मैं दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में गया, मैंने वही गेंद ली जिससे मैंने उन्हें आउट किया था, उन्होंने मुझसे यहां तक ​​पूछा कि क्या यह वही गेंद ह, इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'ओह तेरी की. मजा आ गया तुझे तो'
<

Virat Kohli giving his autograph to Himanshu Sangwan on the ball which wicket his took. [Lokesh Sharma]

- A beautiful gesture by Kohli  pic.twitter.com/c716HqZEPX

— Johns. (@CricCrazyJohns) February 2, 2025 >
हिमांशु सांगवान की लाइफ उस मैच के बाद किस तरह बदली? 
हिमांशु ने बताया कि उस मैच के बाद उनके जीवन में बदलाव आए। उन्होंने कहा "इस मैच के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है। जब मैं घर लौटा तो 300 मिस्ड कॉल और 200-230 मैसेज थे। मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा प्राइवेट रहता था। मुझे बहुत प्यार मिल रहा है और मेरे फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ रही है।" मैंने अब अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल सार्वजनिक कर दिया है।”
Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या