जीतने की भूख, परिस्थितियों के अनुकूल ढलने से हमें वापसी करने में मदद मिली: गिल

WD Sports Desk
सोमवार, 15 जुलाई 2024 (16:07 IST)
India vs Zimbabwe T20 Series : भारतीय युवा टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार को यहां कहा कि वापसी करने की भूख और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के कौशल ने उन्हें श्रृंखला के पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे चार मैच में जीत दर्ज करने में मदद की।
 
भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रन से हरा दिया। लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 4-1 से श्रृंखला जीती।


ALSO READ: Spain vs England Euro 2024 : 4 बार Euro Cup जीतने वाला पहला देश बना स्पेन, इंग्लैंड का सपना किया चकनाचूर


 
गिल ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 42 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पहला मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार थी। जब हम यहां आए थे तो सभी नेट पर ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाये थे। हम परिस्थितियों से सांमजस्य नहीं बना पाये थे। जिस तरह से हमने खुद को ढाला, वह शानदार था। ’’
 
‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि पिच की गति और उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में हैरान कर दिया जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच में हार मिली।

ALSO READ: धोनी ने अनंत और राधिका के लिए लिखा एक खास संदेश, कहा तुम्हे ठीक वैसे ही...

<

Shubman Gill said - "I think Captaincy brings out the Best in me". pic.twitter.com/fQOjINCq4W

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 15, 2024 >
उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की जीत से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
 
भारत 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की सीरीज खेलेगा जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं।
 
सुंदर ने कहा, ‘‘जीत के साथ श्रृंखला खत्म करना अच्छा है। पहले मैच के बाद मुझे लगा कि परिस्थितियां दक्षिण अफ्रीका के समान ही थीं क्योंकि इसमें काफी गति और उछाल था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले काफी सीख मिली। ’’
युवा Riyan Parag (22 रन) ने कहा कि सीरीज के पहले मैच के बाद टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच के बाद सभी की आंखे खुल गई जिसके बाद शानदार प्रदर्शन रहा। इसका पूरा लुत्फ उठाया। ’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पेरिस ओलंपिक में जीते आधा दर्जन पदक, ग्लास आधा खाली या भरा

श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर

12 साल बाद बैडमिंटन से नहीं आया एक भी मेडल, पुरुष खिलाड़ियों ने मौका गंवाया

Paris Olympics में गोल करने के भी सरपंच हरमनप्रीत, सर्वाधिक 10 गोल किए

अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन

शिखर धवन विवादों से हमेशा रहे दूर, भारत के लिए अनमोल पारियां खेली भरपूर

Shikhar Dhawan Records : शिखर धवन के ऐसे 7 रिकॉर्ड जिन्हे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को प्रसारण अधिकार के लिए नहीं मिली अच्छी रकम

शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर दिया भावुक संदेश

पेस नहीं स्पिन गेंदबाज नहीं खेल पा रहे भारतीय बल्लेबाज, कोच ने बताया

अगला लेख