गलती से टकराए थे, विराट से तीखी झड़प के बाद कोंस्टास ने दिया बड़ा बयान

गलती से टकराए थे  विराट से तीखी झड़प के बाद कोंस्टास ने दिया बड़ा बयान
WD Sports Desk
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (15:44 IST)
Virat Kohli Sam Konstas : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए।
 
आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए।

<

"Have a look where Virat walks. Virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. No doubt in my mind whatsoever."

- Ricky Ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A

— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024 >
दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।
 
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराए थे। उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए। यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है।’’
 
कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।’’

<

Sam Konstas talking about his incident with Virat Kohli and his batting on debut match. (7 Cricket).

- He said "It was just emotions from both of us, And it happens in Cricket". (On incident with Kohli).pic.twitter.com/bQqR1bLHZU

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 26, 2024 >
कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया। वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए।

ALSO READ: अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं, आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी पर बोले कोहली

<

Sam Konstas के साथ मैदान पर हुई घटना के लिए Virat Kohli पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक Demerit Point भी दिया गया, पूरी खबरhttps://t.co/Gr3GdGqjed#ViratKohli #INDvsAUS #SamKonstas #BoxingDayTest pic.twitter.com/LtI4F7hhn2

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 26, 2024 >


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिए कोहली को जिम्मेदार ठहराया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है। वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की। मुझे इसमें कोई शक नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे। उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिए था।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने काफी देर बाद ऊपर देख। उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसके सामने है। स्क्रीन पर दिख रहे उस व्यक्ति (कोहली) को जरूर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
 
हालांकि इस घटना के बाद, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें 1 Demerit Point भी दिया गया। 

<

Sam Konstas के साथ मैदान पर हुई घटना के लिए Virat Kohli पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक Demerit Point भी दिया गया, पूरी खबर https://t.co/Gr3GdGqjed#ViratKohli #INDvsAUS #SamKonstas #BoxingDayTest pic.twitter.com/LtI4F7hhn2

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 26, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख