MSD की वजह से बचने वाले Ian Bell ने Jonny Bairstow को ही बताया गलत

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (14:01 IST)
Ian Bell on Jonny Bairstow's Dismissal:  Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट में England के बल्लेबाज Jonny Bairstow का Run-out क्रिकेट जगत में एक बड़ा विषय बना हुआ है। सभी को लेकर इसकी अलग अलग राय है। UK के प्रधानमंत्री, Rishi Sunak ने भी इस विषय पर अपनी सहमति England के कप्तान Ben Stokes से जताई थी वहीँ, इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर जो एक बार ऐसी ही घटना का शिकार होते हुए बच गए थे, Ian Bell ने इस पर अपनी राय रख इस घटना को Jonny Bairstow की ही गलती बताई। उन्होंने कहा अपनी विवादास्पद विकेट (Controversial Dismissal) के लिए Bairstow केवल स्वयं ही दोषी हैं।  Bell ने कहा Jonny Bairstow आउट होने से बच सकते थे यदि वह स्टंप के पीछे Alex Carey की गतिविधियों के बारे में अधिक जागरूक होते। उन्होंने बताया कि Jonny का आउट होना खराब एकाग्रता का परिणाम था। 
 
Betfair से बात करते हुए Ian Bell ने कहा, "जॉनी को पता चल जाएगा कि यह उसकी गलती है। पांचवें दिन की हार के बाद, सब कुछ कहने और करने के बाद वह अपने होटल के कमरे में गया होगा, दरवाज़ा बंद किया होगा, दर्पण में देखा होगा और खुद से कहा होगा 'यह मेरी गलती है।'"
 
उन्होंने इस विषय पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा  “उस क्षण की गरमी में, भीड़ भड़क गई थी और उसके साथी जो कुछ हुआ था उससे नाराज़ थे, वह शायद व्यथित महसूस कर रहा होगा। लेकिन एक बार जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तो मुझे संदेह है कि वह बुरी तरह निराश हो जाएगा कि खराब एकाग्रता का एक क्षण इतना महंगा हो गया है। अगर उसने पीछे मुड़कर देखा होता कि एलेक्स कैरी क्या कर रहा है तो कोई समस्या नहीं होती।"
 
 नियम स्पष्ट हैं, दुःख की बात है कि ऑस्ट्रेलियाई जीत को इस घटना के लिए याद किया जाएगा 
 
Bell ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में परिस्थितियां कठिन होने के बाद भी जो प्रभाव शाली क्रिकेट खेला है, उन्हें उसके लिए नहीं बल्कि इस घटना के लिए याद किया जाएगा और यह दुःख की बात है। 
उन्होंने कहा “हालांकि मुझे उसे आउट देने के फैसले से कोई परेशानी नहीं है। नियम स्पष्ट हैं. यह बाहर था।  क्या ऑस्ट्रेलिया को अपील वापस ले लेनी चाहिए थी, यह बहस का विषय है। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए दुःख की बात यह है कि जब अधिकांश समय परिस्थितियां उनके खिलाफ थीं, इस जीत को उनके द्वारा खेले गए वास्तव में प्रभावशाली क्रिकेट के बजाय उस जीत को इस घटना के लिए याद किया जाएगा।"
 
Ian Bell भी रह चुके है ऐसी ही एक घटना का हिस्सा 
 
यह घटना है 2011 के ENGvsIND टेस्ट की। Trent Bridge, Nottingham में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था जहाँ 137 रन पर बल्लेबाजी कर रहे Ian Bell ने एक शॉट मारा और यह मानकर कि गेंद सीमा रेखा की ओर जा रही है, वे बातचीत के लिए Eoin Morgan के पास चले गए थे। जब वह ऐसा कर रहे थे, Praveen Kumar ने गेंद को फेंका और Abhinav Mukund ने बेल्स उड़ा दी थी और Bell को क्रीज से बाहर (Outside Crease) होने के कारण रन आउट दिया गया था। Tea Break के समय, कप्तान MS Dhoni की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपील वापस लेने का फैसला किया था और अंतिम सत्र में खेल दोबारा शुरू होने पर Ian Bell वापस बल्लेबाजी के लिए बाहर आये थे। 

<

The dismissal of Jonny Bairstow is FAIR but not in the Spirit of Cricket 
It reminds me of Ian Bell's dismissal in a similar fashion against India in 2011, MS Dhoni was the captain, but he called him to BAT again after TEA shows the sportsmanship of Team India
Opposite of… pic.twitter.com/R9mZl6u7AP

— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) July 2, 2023 >
Rahul Dravid ने इस विषय पर कहा था कि “चायकाल के दौरान टीम पर चर्चा हुई, धोनी और फ्लेचर ने बैठक बुलाई और धोनी ने इसका नेतृत्व किया। इस बात पर सर्वसम्मति थी कि हमें बेल को बहाल करना चाहिए क्योंकि खेल की भावना महत्वपूर्ण थी, और उसे इस तरह से आउट करना भावना का उल्लंघन होगा।"
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More