आईसीसी में कुंबले और द्रविड़ की नियुक्ति से BCCI खुश

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2016 (18:32 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईसीसी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के रूप में अनिल कुंबले का कार्यकाल 3 और साल के लिए बढ़ाने और इस पैनल में राहुल द्रविड़ को शामिल किए जाने का शुक्रवार को स्वागत किया।
पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले को 3 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। एक समय टीम इंडिया के कुंबले के साथी रहे राहुल द्रविड़ को भी इस समिति में शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को आईसीसी क्रिकेट समिति में जगह मिली है। 
 
उन्होंने कहा कि चेयरमैन के रूप में कुंबले के कार्यकाल को 3 साल बढ़ाए जाना और द्रविड़ की नियुक्ति साबित करती है कि बीसीसीआई और आईसीसी दोनों खेल के हितों का बचाव करना चाहते हैं और सर्वश्रेष्ठ लोगों की सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 
 
ठाकुर ने कहा कि भारत की ए और अंडर-19 टीमों को कोचिंग दे रहे द्रविड़ के समिति में शामिल होने से काफी फायदा होगा। क्रिकेटर और कोच के रूप में उनका अनुभव काफी काम आएगा। मैं इस मौके पर इन दोनों भद्रजनों को बधाई देता हूं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख