आईसीसी से टकराव की मुद्रा में बीसीसीआई

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (22:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले वर्ष इंग्लैंड में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ट्वंटी-20 विश्व कप से 3 गुना अधिक बजट दिए जाने पर पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से नाराजगी जताई है।
भारतीय बोर्ड ने आईसीसी को ई-मेल के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी को मोटा बजट दिए जाने के खिलाफ सफाई मांगी है। आईसीसी ने इस वर्ष भारत में आयोजित ट्वंटी-20 विश्व कप में जितना बजट आवंटित किया था उससे 3 गुना अधिक बजट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ईसीबी को दिया है।
 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने क्रिकइंफो से कहा कि दोनों आयोजनों के बजट में बड़ा अंतर है। हम दोनों आयोजनों को आवंटित बजट को देख रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी को जारी बजट करीब 3 गुना अधिक है। जब हमें कहा जा सकता है कि बजट को कम करें, आडिट करें तो यह बाकियों के लिए लागू क्यों नहीं होता है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड यह जानना चाहता है कि चैंपियंस ट्रॉफी का बजट जो एक से 18 जून तक 3 स्थलों पर खेला जाना है विश्व कप ट्वंटी-20 से 3 गुना अधिक हो सकता है जो 27 दिनों तक चलने वाला टूर्नामेंट था और भारत के 7 विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया था। 
 
बोर्ड ने अपने ई-मेल में यह भी कहा कि महिला और पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट में कुल 58 मैच खेले गए थे जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 15 मैच ही होने हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख