वनडे विश्वकप से पहले इस शहर की पिच से खफा हुआ ICC, बोर्ड को दिया सुझाव

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (15:11 IST)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच कर विश्वकप की तैयारियों का जायजा लिया और विश्वकप से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच कराने का सुझाव इकाना प्रशासन को दिया।इकाना स्टेडियम पर विश्वकप के पांच मैच खेले जाने है जिसमें आस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच भी शामिल है।

आईसीसी और बीसीसीआई की एक संयुक्त टीम आज दोपहर बाद इकाना स्टेडियम पहुंची। टीम के सदस्यों ने इकाना के खूबसूरत मैदान पर सुविधाओं का जायजा लिया और वर्ल्डकप की तैयारियों पर अपनी संतुष्टि जाहिर की। साथ ही उन्होने इकाना की पिच पर विश्वकप से पहले अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच कराने की सलाह दी।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी ने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारियों ने आउटफील्ड,पिच आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम के सदस्य विश्वकप की तैयारियों से खासे संतुष्ट है हालांकि उन्होने पिच में चले निर्माण कार्य के मद्देनजर अधिक से अधिक प्रैक्टिस मैच कराने का सुझाव दिया ताकि पिच के व्यवहार का आकलन कर उसमें रही सही गुंजाइश की भी पूर्ति की जा सके।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इकाना पर इसी साल खेले गये मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या पिच के व्यवहार से नाखुश नजर आये थे वहीं यहां खेले गये आईपीएल मैचों में भी दर्शकों को लो स्कोरिंग मैच देख कर मायूस होना पडा था।

गौरतलब है कि इस टी-20 मैच में 1 भी छक्का नहीं लगा था। 100 रन से कम के भी लक्ष्य का पीछा भारत ने अंतिम ओवर की गेंद पर किया था। ऐसा ही दूसरे मैचों में देखा गया है। पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए स्वर्ग नजर आती है उस पर यह बड़ा मैदान है। बल्लेबाज को छक्का मारने के लिए दम लगाकर शॉट मारना पड़ता है तब कहीं जाकर गेंद रस्सी से थोड़ा दूर गिरती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख