दुगना होगा महिला वनडे विश्वकप का मजा, अब स्टेडियम में 20% दर्शक देख सकेंगे मैच

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2022 (18:15 IST)
क्राइस्टचर्च: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड में जारी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप के छह आयोजन स्थलों पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। मैचों में अब दर्शकों की संख्या 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है। 19 और 20 मार्च को ईडन पार्क में डबल-हेडर मुकाबलों को छोड़कर अब सभी ग्रुप स्टेज मैचों के लिए टिकट खरीदे जा सकते हैं।

विश्व कप की मुख्य कार्यकारी एंड्रिया नेल्सन ने एक बयान में कहा, “ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई है, जिसमें ढेर सारे रोमांचक मैच हो रहे हैं, इसलिए हम रोमांचित हैं कि अधिक प्रशंसक मैदान में हमारे साथ जुड़ सकते हैं और एक्शन को करीब से देख सकते हैं। ”

आईसीसी के इस फैसले से वेलिंगटन के प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से अच्छी खबर है, क्योंकि यहां 13 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्लॉकबस्टर मैच होना है, जिसके लिए पहले से टिकट खरीदे जा चुके हैं। नेल्सन ने इस बारे में कहा, “ इस मैच के लिए अब कुछ और सीमित टिकट जारी किए जा रहे हैं, जिसके हम बहुत जल्दी खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमने अब तक के मैचों में जो देखा है, वह यह है कि मैदान में और प्रशंसकों के लिए और सुरक्षित रूप से सोशल डिस्टैंसिंग बनाने के लिए पर्याप्त जगह है और हमने जो उपाय किए हैं, उस हिसाब से स्टेडियम सेवाओं को कतारबद्ध करने और उन तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं है। ”

उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में ईडन पार्क में होने वाले मैचों के लिए भी टिकट जारी हाेने की उम्मीद है और वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में सेमीफाइनल और तीन अप्रैल को हेगले ओवल में फाइनल में भाग लेने के इच्छुक प्रशंसकों के लिए एक वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) बनाई जाएगी।

विश्व कप की मुख्य कार्यकारी नेल्सन ने कहा, “ हम सच में आशावादी हैं कि स्थितियों में सुधार जारी रहेगा, जिससे हमें नॉकआउट मैचों में अधिक से अधिक प्रशंसकों को अनुमति देंगे। अभी के लिए हालांकि हमारा दृष्टिकोण लोगों की रुचि को देखना होगा, ताकि उन मैचों के टिकट उपलब्ध होने के बाद हम उनसे सीधे संपर्क कर सकें। ”

ICC महिला विश्व कप 2022 का आकाशवाणी पर सीधा प्रसारण

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों का अब से आकाशवाणी पर लाइव प्रसारण आएगा। आकाशवाणी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

आकाशवाणी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “ आज जब हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को परास्त करके टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। अपनी महिला क्रिकेट टीम के इस गौरवपूर्ण अभियान को आप तक पहुंचाने के लिए प्रसार भारती, आकाशवाणी नेटवर्क की रेडियो कमेंट्री के जरिए महीना भर चलने वाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेगा। ”

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 शुरू हुआ था, जिसका रेडियो प्रसारण आकाशवाणी देशभर के अपने प्राथमिक चैनलों एआईआर एफएम, रेनबो नेटवर्क, डीआरएम और डीटीएच चैनलों पर कर रहा है। इस कवरेज को और दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए आकाशवाणी अब विशेष स्टूडियो आधारित कार्यक्रमों का निर्माण करेगा, जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न स्तरों पर टूर्नामेंट की गतिविधियों की बारीकियां बताएंगे। ये कार्यक्रम दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आपसी बातचीत पर आधारित होंगे।
Koo App
विज्ञप्ति के मुताबिक श्रोताओं को आकाशवाणी से जोड़े रखने के लिए ये कार्यक्रम मैच के शुरू होने से पहले, ब्रेक के दौरान और मैच के बाद प्रसारित किए जायेंगे। डिजिटल श्रोताओं के लिए ये कार्यक्रम प्रसार भारती खेल यू-ट्यूब चैनल ‘प्रसार भारती स्पोर्ट्स’ पर भी उपलब्ध होंगे। कवरेज को समग्रता देने के लिए हर घंटे क्रिकेट मैच की जानकारी दी जाएगी, जिसका प्रसारण देशभर के आकाशवाणी स्टेशन अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में करेंगे। टूर्नामेंट के दौरान कवरेज पर पूरा अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ एफएम रेनबो चैनलों पर भी क्रिकेट की लाइव कमेंट्री सुनी जा सकती है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख