आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' में नामित हुए पंत, रूट और स्टर्लिंग से होगा मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (18:34 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को मंगलवार को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामित किया।

 
आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ी को हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की थी जिसके लिए आईसीसी ने मंगलवार को तीन पुरुष खिलाड़ियों को नामित किया। 23 वर्षीय पंत ने हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो टेस्ट मुकाबले खेले थे और सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
 
इंग्लैंड के कप्तान रुट ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 228 तथा 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।
 
इस पुरस्कार के लिए नामित तीसरे सदस्य स्टर्लिंग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दो वनडे और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे खेले थे जिसमें उन्होंने तीन शतक जड़े थे।
<

Who’s your ICC Men’s Player of the Month for January?

Joe Root  426 Test runs at 106.50.
Rishabh Pant  245 Test runs at 81.66.
Paul Stirling  420 ODI runs at 105.00.

Vote here  https://t.co/FBb5PMqMm8 pic.twitter.com/sQKO9HwqPS

— ICC (@ICC) February 2, 2021 >इस बीच महिला वर्ग में पाकिस्तान की डियाना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और मरिजाने काप को महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया है।
 
बेग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मुकाबले खेले जहां उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में नौ विकेट झटके। इस्माइल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले और सात विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में पांच विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजाने ने पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे और दो टी-20 मुकाबले में 110.57 के औसत से 115 रन बनाए और वनडे सीरीज में तीन विकेट झटके।पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं की घोषणा महीने के हर दूसरे सोमवार को आईसीसी के डिजिटल चैनलों पर की जाएगी।
<

Who’s your ICC Women’s Player of the Month for January?

Diana Baig  Nine wickets at 13.22 in ODIs.
Shabnim Ismail  Seven wickets at 4.57 in T20Is.
Marizanne Kapp  115 runs at 115 in ODIs.

Vote here  https://t.co/lZfMwphyiK pic.twitter.com/1S3lTRKSwy

— ICC (@ICC) February 2, 2021 >वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होगा। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का दस प्रतिशत होगा आनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होंगे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख