विश्व कप से पहले तेज होगी वनडे में नंबर एक की जंग

Webdunia
बुधवार, 14 जनवरी 2015 (16:53 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलिया और भारत शुक्रवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला में जब इंग्लैंड के साथ हिस्सा लेंगे तो इन दोनों टीमों के पास आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में एक-दूसरे को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को जब एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा तो वह जीत के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगा।
 
शुक्रवार को होने वाला यह मैच क्रिकेट विश्व कप 2015 के उद्घाटन मैच की रिहर्सल भी होगा जिसमें मेलबोर्न में ठीक 30 दिन बाद यही दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
 
नवंबर में घरेलू श्रृंखला में 5-0 की जीत के बाद भारत त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ फिर लय हासिल करने की कोशिश करेगा जिससे कि वह विश्व कप इतिहास में अपने खिताब की रक्षा करने वाली तीसरी टीम बन सके। इससे पहले वेस्टइंडीज 1975 और 1979 में लगातार 2 बार जबकि ऑस्ट्रेलिया 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीतकर ऐसा कर चुके हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 1992 में जब पिछली बार विश्व कप की मेजबानी की थी तो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था और इस बार टीम की नजरें पहली बार विश्व कप जीतने पर टिकी होंगी। 
 
दक्षिण अफ्रीका भी शुक्रवार को 5 मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा जिसमें आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग के शीर्ष 3 में से 2 खिलाड़ी खेलेंगे। 
 
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 887 अंक के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उन्होंने भारत के विराट कोहली पर 25 अंक की मजबूत बढ़त बना रखी है। हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं।
 
इसके साथ ही न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी 7 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड ने पहला मैच 3 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है।
 
न्यूजीलैंड विश्व कप से पहले 2  वनडे मैचों में पाकिस्तान का भी सामना करेगा। टीम को विश्व कप के पहले मैच में 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में श्रीलंका का सामना करना है। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया