आईसीसी टी20 रैंकिंग में केएल राहुल की लंबी छलांग, कुलदीप तीसरे पायदान पर

Webdunia
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (21:10 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा ट्वंटी-20 रैंकिंग में चार पायदानों की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।  बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम 885 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
 
कप्तान विराट कोहली दो स्थान की छलांग लगाने के साथ आईसीसी के ट्वंटी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी ने भी सात स्थान की छलांग लगाते हुए आईसीसी की रैंकिंग में 56वां स्थान हासिल किया है। 
 
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव चौथे नंबर पर हैं। यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह ने भी 12 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी के ट्वंटी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 15वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पांड्या भी 18 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 43वें नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजों की सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान 780 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के हजरततुल्ला जजाई ने भी ऑयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 718 अंकों के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। 
 
आईसीसी की ट्वंटी-20 टीम रैंकिंग में भारत दूसरे पायदान पर कायम है। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस सूची में पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख