ICC टूर्नामेंट के लिए बेहतर योजना की जरूरत : इरफान पठान

Webdunia
रविवार, 14 जून 2020 (18:08 IST)
मुंबई। पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम के पास विश्व चैम्पियन बनने की क्षमता थी, लेकिन मध्यक्रम की अनिश्चितता के कारण टीम को पिछले साल विश्व कप से बाहर होना पड़ा।

भारतीय टीम ने महेन्द्रसिंह धोनी के नेतृत्व में 2013 में चैम्पियंस ट्राफी के रूप में आईआईसी खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता और पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।
 
पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे पास आईसीसी ट्रॉफी, खासकर विश्व कप के लिए बेहतर योजना हो। अगर हमारी योजना सही रहती है तो हमारे पास चैंपियन बनने के लिए सभी संसाधन हैं।
 
पठान ने कहा कि भारत ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप से पहले अंतिम एकादश बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। टी-20 विश्व कप के पहले आयोजन (2007) की चैम्पियन रहीं भारतीय टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि भारतीय टीम में एकमात्र कमी यह थी कि हमारे पास विश्व कप से ठीक पहले नंबर चार का बल्लेबाज नहीं था।

हम अंतिम 11 में सही संयोजन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। भारत के लिए 120 एकदिवसीय और 29 टेस्ट खेलने वाले बाएं हाथ के इस पूर्व तेज  गेंदबाज ने कहा कि अगर आप 2019 टूर्नामेंट को देखते हैं, तो हमारी योजना ठीक नहीं थी। हमारे पास संसाधन हैं, हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास फिटनेस है, हमारे पास विश्व चैंपियन बनने के लिए सब कुछ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख