ICC का महत्वपूर्ण फैसला, महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में होंगे रिजर्व दिन

Webdunia
बुधवार, 11 मार्च 2020 (14:45 IST)
वेलिंगटन। भारत के खिलाफ टी-20 महिला विश्व कप सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे बिना ही इंग्लैंड के बाहर होने से सबक लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड में होने वाले 2021 एकदिवसीय विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन का आवंटन किया है।
 
आईसीसी ने न्यूजीलैंड में 6 फरवरी से 7 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें 31 मैच खेले जाएंगे। तीनों नॉकआउट मैचों के अगले दिन रिजर्व दिन का प्रावधान रखा गया है।
 
पिछले हफ्ते भारत के खिलाफ महिला टी-20 विश्व सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारत ने ग्रुप चरण में बेहतर रैंकिंग के कारण फाइनल में जगह बनाई थी। महिला टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व दिन नहीं रखने के कारण आईसीसी को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
 
महिला एकदिवसीय विश्व कप 6 स्थलों पर खेला जाएगा जिसमें ऑकलैंड का ईडन पार्क, तौरंगा का बे ओवल, हैमिल्टन का सेडन पार्क, डुनेडिन का यूनिवर्सिटी ओवल, वेलिंगटन का बेसिन रिजर्व और क्राइस्टचर्च का हेगले ओवल शामिल हैं।
 
टूर्नामेंट का पहला मैच ऑकलैंड में मेजबान और क्वालीफाइंग टीम के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले तौरंगा और हैमिल्टन में क्रमश: 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 7 मार्च को क्राइस्टचर्च में होगा।
 
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। आईसीसी महिला चैंपियनशिप और इसके बाद जुलाई में श्रीलंका में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद बाकी बची 4 टीमें तय होंगी।
 
8 टीमों के राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ 1 मैच खेलेगी और शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 55 लाख न्यूजीलैंड डॉलर होगी और इसके सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
 
आईसीसी के सीईओ मनु साहनी ने कहा कि वैश्विक खेल की प्रगति और विकास की हमारी रणनीति के हिस्से के तौर पर महिला क्रिकेट के विकास के लिए आईसीसी ने दीर्घकालीन प्रतिबद्धता जताई है।
 
उन्होंने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि पिछले कुछ वर्षों में हमने आईसीसी प्रतियोगिताओं की इनामी राशि में इजाफे में काफी प्रगति की है जिसमें न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की इनामी राशि 55 लाख न्यूजीलैंड डॉलर की गई है, जो 2017 में 31 लाख न्यूजीलैंड डॉलर और 2013 में 3 लाख 16 हजार न्यूजीलैंड डॉलर थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख