IND vs ENG Live Score : राजकोट टेस्ट के चौथे दिन बैकफुट पर इंग्लैंड, भारत जीत से 1 विकेट दूर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (16:42 IST)
IND vs ENG Live Score : राजकोट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड पूरी तरह से बैकफुट पर पहुंच चुका है। 557 रन के टारगेट के सामने टीम ने 9 विकेट गंवा दिए। यशस्वी के दोहरे शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय पारी 430 रनों पर घोषित कर दी। इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया है।

रविचंद्रन अश्विन ने टॉम हार्टले को बोल्ड किया। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने बेन फोक्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप को पैवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने बेन स्टोक्स और रेहान अहमद के विकेट लिए।
 
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल ने 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने 68 रन बनाए। पहली पारी में भारत ने 445 और इंग्लैंड ने 319 रन बनाए।

यशस्वी का दोहरा दूसरा शतक : यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर में 7 मैच खेलते हुए 3 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं। यह उनके करियर का दूसरा दोहरा शतक है।
 
अश्विन टीम से जुड़े : भारत के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि रविचंद्रन अश्विन भी टीम से जुड़ गए हैं जिन्हें अपने परिवार में आपात चिकित्सा स्थिति के कारण दूसरे दिन खेल बीच में छोड़ना पड़ा था।
 
जमे रहे गिल और कुलदीप : भारत ने सुबह दो विकेट पर 196 रन से आगे खेलना शुरू किया। गिल और कुलदीप यादव (27) ने एक घंटे तक इंग्लैंड को सफलता नहीं मिलने दी और चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। कुलदीप ने अपने जोड़ीदार की तुलना में अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और टॉम हार्टली की गेंद पर छक्का भी लगाया।
 
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी के कारण गिल को अपना विकेट गंवाना पड़ा। कुलदीप ने हार्टली की गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और कुछ कदम तक रन लेने के लिए आगे बढ़े। बेन स्टोक्स ने हालांकि फुर्ती दिखाई और तुरंत ही गेंद को गेंदबाज की तरफ फेंका जिन्होंने गिल को रन आउट कर दिया। 
 
गिल ने अपनी पारी में 191 गेंद खेली तथा 9 चौके और दो छक्के लगाए। कुलदीप की 91 गेंद तक चली पारी का अंत रेहान अहमद ने किया, जिनकी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में जो रूट के सुरक्षित हाथों में चली गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

Paris Olympics में हॉकी टीम है Group Of Death में पर कोच ने दिया यह गुरुमंत्र (Video)

मैं ही क्यों? ईशान किशन ने आखिरकार BCCI के फैसले को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया अपना दर्द बयां

Paris Olympics में भारतीय एथलेटिक्स दल का कुनबा रैंकिंग के कारण बढ़ा

अभिषेक के लिए फिर शुभ साबित हुआ शुभमन का बल्ला, दूसरे ही T20I मैच में जड़ा शतक

भारत के खिलाफ रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाले सनथ जयसूर्या बने श्रीलंका के कोच

अगला लेख
More