टी-20 सीरीज से पहले बराबरी पर खड़ी है भारत-इंग्लैंड की टीमें, देखें आंकड़ा

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (11:47 IST)
टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत और इंग्लैंड की टीमों का ध्यान अब शुक्रवार को शुरु हो रही टी-20 सीरीज की तरफ है। टेस्ट सीरीज में जो पिच पर विवाद हुआ था वह थम जाएगा क्योंकि टी-20 में पिच बल्लेबाज के फायदे के लिए ही बनाई जाती है। टी-20 क्रिकेट में हाई स्कोरिंग गेम ही देखे जाते हैं बशर्ते बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाया। 
 
भारत और इंग्लैंड के टी-20 टीमें एक दूसरे से एक दम बराबरी पर खड़ी है। यही कारण है कि यह सीरीज काफी दिलचस्प होने की संभावना है। अब तक खेले गए 14 टी-20 मुकाबलों में भारत की टीम ने 7 और इंग्लैंड की टीम ने 7 मैच जीते हैं। 
 
तटस्थ स्थल पर खेले गए मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। साल 2007 में डरबन में खेले गए मैच और साल 2012 में कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैंड को परास्त किया था। यह दोनों ही मैच टी-20 विश्वकप में खेले गए थे।
 
भारत में कुल 6 बार इंग्लैंड ने टीम इंडिया से टी-20 क्रिकेट में लोहा लिया है। यहां भी आंकड़े बराबरी पर ही रुकते हैं, क्योंकि इन 6 मैचों में से 3 बार भारत विजयी हुआ है और 3 बार इंग्लैंड के खाते में जीत आयी है। भारत ने साल 2012 में पुणे, साल 2017 में नागपुर और बैंगलोर में यह तीन मुकाबले अपने नाम किए थे।
 
वहीं इंग्लैंड की बात करें तो साल 2011 में कोलकाता, साल 2012 में मुंबई और साल 2017 में कानपुर में खेले गए टी-20 मे इंग्लैंड को जीत मिली थी।
 
इंग्लैंड में खेले गए 6 टी-20 मुकाबलों में भारत ने सिर्फ 2 बार ही इंग्लैंड पर फतह हासिल की है। साल 2018 में मैनचेस्टर और ब्रिस्टल में खेले गए टी-20 मैच में भारत को जीत मिली थी। इंग्लैंड ने भारत को साल 2009 में लॉर्ड्स पर, साल 2011 में मैनचेस्टर पर, साल 2014 में बर्मिंघम पर और साल 2018 में कार्डिफ पर  हराया था।
 
टी-20 विश्वकप में भी दोनों है बराबरी पर
यही नहीं भारत और इंग्लैंड की टीम टी-20 विश्वकप में भी बराबरी पर ही है। भारत ने अपने पहला विश्व टी-20 पाकिस्तान को हराकर साल 2007 में जीता। वहीं इंग्लैंड ने साल 2010 में  ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 विश्वकप अपने नाम किया।
 
इसके बाद दोनों ही टीमें विश्वकप नहीं जीत पायी है। दिलचस्प बात यह है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें एक बार और फाइनल में पहुंची लेकिन विश्वकप अपने नाम नहीं कर सकी। 
 
भारत ने 2014 का वर्ल्ड टी-20 फाइनल खेला लेकिन श्रीलंका के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड साल 2016 का टी-20 विश्वकप वेस्टइंडीज के हाथों हार गई थी।
 
इंग्लैंड और भारत है टी-20 की टॉप 2 टीम 
रैंकिंग के लिहाज से देखें तो इंग्लैंड भारत पर 20 है। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर काबिज है और उसकी रेटिंग 275 है। वहीं भारत की रेटिंग 268 है और वह इंग्लैंड से ठीक नीचे दूसरे स्थान पर है। 
 
यह आंकड़े इस बात का वादा करते हैं कि आने वाली टी-20 श्रृंखला में दोंनो ही टीमों से उच्चसतरीय क्रिकेट देखने को मिलेगा। इस साल टी-20 विश्वकप भारत में ही होना है इसलिए दोनों ही टीमें बड़े टूर्नामेंट से पहले अपना आत्मविश्वास पाना चाहेंगी। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख