फिल ह्यूज : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट टला

Webdunia
शनिवार, 29 नवंबर 2014 (12:53 IST)
एडीलेड। फिल ह्यूज की दुखद मौत के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते होने वाले पहले टेस्ट को स्थगित कर दिया है और इस बल्लेबाज को श्रद्धांजलि देने के लिए इसे रद्द भी किया जा सकता है।
 
 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में घोषणा की कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट, जो ब्रिस्बेन में 4 दिसंबर से खेला जाना था उसे स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि ह्यूज का अंतिम संस्कार बुधवार, 3 दिसंबर को उनके गृहनगर मैक्सविले में होगा।
 
पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम के सदस्य तथा उसका सहयोगी स्टाफ अंतिम संस्कार में हिस्सा लेगा। शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान बाउंसर सिर में लगने के बाद गुरुवार को 25 वर्षीय ह्यूज की मौत हो गई थी।
 
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि ये असाधारण हालात हैं और हम अपने खिलाड़ियों से उम्मीद नहीं कर सकते कि अपने साथी के अंतिम संस्कार के 1 दिन बाद वे भावनात्मक रूप से टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार रहें। उनकी भलाई हमारी प्राथमिकता है। 
 
उन्होंने कहा कि शोक का समय है और इस तरह की उम्मीद करने का सवाल ही नहीं उठता कि अंतिम संस्कार के एक दिन बाद वे काफी दबाव वाले 5 दिवसीय टेस्ट मैच में खेलेंगे तथा हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की समझ और सहयोग की सराहना करते हैं। इस मुश्किल हालात में यह असाधारण था।
 
सीए के बयान में यह जानकारी नहीं दी गई है कि मैच का आयोजन कब किया जाएगा, लेकिन इस मैच के टिकट खरीदने वालों को टिकट अभी अपने पास रखने को कहा गया है।
 
भारतीय टीम के प्रवक्ता डॉ. आरएन बाबा ने कहा कि उन्होंने गाबा में पहले टेस्ट में एक दिन के विलंब की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि पहला टेस्ट 5 दिसंबर से शुरू हो सकता है और यह 5 दिवसीय मैच ही होगा।
 
हालांकि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इसके क्रिकेटरों और जनता के बीच शोक की स्थिति को देखते हुए पहले टेस्ट को रद्द किया जा सकता है और इस संदर्भ में रविवार को फैसला किया जा सकता है।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने सिडनी में भावुक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने टीम के साथी की मौत पर टीम के दुख को व्यक्त किया और ह्यूज परिवार के प्रति संवेदना जताई।
 
भारतीय टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को ब्रिस्बेन के लिए रवाना होगी। अगर टेस्ट मैच नहीं होता है तो पता चला है कि मेहमान टीम ब्रिस्बेन में संभवत: तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकती है।
 
इसके बाद एडीलेड में दूसरा टेस्ट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3 टेस्ट की श्रृंखला हो जाएगी। यह खबर आने से पहले भारत ने पहले टेस्ट के लिए अपनी तैयारी जारी रखी है। टीम ने एडीलेड ओवल में पूरे दिन अभ्यास किया।
 
इससे पहले ह्यूज की मौत के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया जिसका आयोजन शुक्रवार और शनिवार को होना था। (भाषा)
 
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया