टीम इंडिया को फुटपाथ पर खाना पड़ा शाकाहारी खाना

Webdunia
रविवार, 21 दिसंबर 2014 (18:34 IST)
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। मैदान पर वह ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिट रही है और मैदान के बाहर भी उसकी मुश्किलों का अंत नहीं हो रहा है। हाल यह है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को न तो दिन में सुकून है और न रात को चैन। 
पेट की आग को शांत करने के लिए ईशांत शर्मा, विराट कोहली के साथ साथ इंडिया टीम के
डायरेक्टररवि शास्त्री ने फुटपाथ पर बैठकर खाना खाने से गुरेज नहीं किया...
यह बात सच है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के शाकाहार पसंद करने वाले सितारों को खाने के लाले पड़ गए हैं। यहां के क्रिकेट प्रेमी उस वक्त दंग रह गए जब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी फुटपाथ पर शाकाहारी भोजन से अपने पेट की भूख शांत कर रहे थे। यह सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जब फुटपाथ खाना खाएंगे तो मैदान में क्या खाक परफार्म करेंगे?
 
ब्रिस्बेन स्टेडियम में टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद यहां पर भारतीय टीम को जो खाना परोसा गया, उससे वह नाराज हो गए और उन्होंने फैसला किया कि वे स्टेडियम में खाना नहीं खाएंगे। यह मामला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीत तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का है।
 
खबर पक्की  है कि स्टेडियम में मिले खाने का बहिष्कार करके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्टेडियम के बाहर 'इंडियन महफिल रेस्तरां' में शाकाहारी खाना खाया, वह भी आलीशान होटल में नहीं बल्कि फुटपाथ पर।
 
ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम स्टेडियम में मिले खाने से नाखुश नजर आई। खाने में पर्याप्त शाकाहारी भोजन नहीं था। स्टेडियम में बाहर से खाना मंगाने की इजाजत नहीं थी इसलिए भारतीय खिलाड़ियों ने बाहर खाने का फैसला किया। टीम बाहर आई और गेट नंबर-5 के पास वल्चर सेंट फुटपाथ पर 'इंडियन महफिल' रेस्तरां में खाना खाया।
 
भारतीय टीम के मैनेजमेंट स्टाफ ने इस बारे में करीब आधे घंटे तक आयोजकों से बहस की और कई लोग इस बात के गवाह बने। टीम सॉफिटेल होटल में रुकी है और उनका खाना 'इंडियन महफिल रेस्तरां'  से आ रहा है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बीते 9 साल से इस रेस्तरां का खाना खा रही है। रेस्तरां के मालिक राज शर्मा ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मेरा खाना पॉपुलर है इसीलिए इसे खाने के लिए टीम स्टेडियम से बाहर आई। 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट