दूसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 191/7

Webdunia
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (07:29 IST)
एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपना अंतिम विकेट मुहम्मद शामी के रूप में गंवाया। इसी के साथ टीम इंडिया की पहली पारी 250 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 50 रन के अंदर अपने 2 विकेट गंवा दिए। मैच से जुड़ी हर जानकारी... 

दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 विकेट खोकर 191 रन बना लिया हैं। ट्रेविस हेड (61) और मिशेल स्टार्क (8) रन बनारक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा पैट कमिंस 10 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एल बी डब्लू आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/7

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा टिम पेन 5 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127/6

ऑस्ट्रेलिया का पांचावां विकेट गिरा पीटर हैंड्सकोंब 34 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

टी तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 117/4 रन।  पीटर हैंड्सकोंब (23) और ट्रेविस हेड (10) रन बनाकर खेल रहे है।

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा 28 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/4

लंच के बाद ऑस्ट्र‍ेलिया का तीसरा विकेट गिरा, शॉन मार्श 2 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/3

लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन। उस्मान ख्वाजा 21 और शॉन मार्श 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट मार्कस हैरिस के रूप में गिरा, वह 26 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय को कैच दे बैठे। 
 
टीम इंडिया को पहली सफलता ईशांत शर्मा ने दिलाई, उन्होंने एरोन फिंच को (0) पर बोल्ड किया। एरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। 
 
दूसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही भारतीय टीम ने अपना अंतिम विकेट गंवाया। मुहम्मद शामी 6 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए। इसी के साथ भारत की पहली पारी 250 रनों पर समाप्ता हुई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख