कुल्टर नाइल को भरोसा, ऑस्ट्रेलिया अगले मैच में वापसी करेगा

Webdunia
रविवार, 3 मार्च 2019 (23:41 IST)
नागपुर। भारत के हाथों पहले वनडे में छह विकेट से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले मुकाबले में वापसी करेगा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल ने भरोसा जताया है कि ऑस्ट्रेलिया अपने ट्वंटी-20 सीरीज के प्रदर्शन को दोहराएगा और अगले मैच में भारत को हराएगा।
 
गौरतलब है कि भारत को ट्वंटी-20 सीरीज में 2-0 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया शनिवार को हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत से 6 विकेट से हार गया था। 
 
कुल्टर नाइल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारे हाथ से सीरीज निकल गई है। उन्होंने सीरीज में बढ़त ले ली है इसलिए उनका पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन यह काफी करीबी मुकाबला था। हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अंत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और हमसे मैच छीन लिया। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी मुकाबला था और अगले 4 मैचों में काफी अच्छा और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
उल्लेखनीय है कि कुल्टर नाइल ने पहले मुकाबले में 46 रन देकर 2 विकेट लिए थे जबकि पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे और 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख