ब्रिसबेन में टीम इंडिया के लिए मौका अब भी है

Webdunia
गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (13:42 IST)
- वेबदुनिया डेस्क

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत तो कर ली थी, लेकिन खेल के दूसरे दिन भारत को अपनी पारी को उस मुकाम तक पहुंचाने की जरूरत थी जहां से ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया जा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और दूसरे दिन भारत के बल्लेबाज 6 विकेट 97 रन जोड़कर आउट हो गए।

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन जिस तरह खेल दिखाया था, उससे ऑस्ट्रेलिया थिंक टैंक चिंतित रहा। पहले दिन खेल खत्म होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ली, जिसका इस्तेमाल दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में हुआ। नतीजा यह रहा कि रहाणे और रोहित शर्मा जल्दी आउट हुए। नई गेंद से जॉन हेज़वुड विकेट निकालने में सफल रहे और भारतीय टीम लंच से पहले ही 408 के स्कोर पर आउट हो गई।

भारतीय टीम के हाथों से वह मौका निकल चुका है, जिससे ऑस्ट्रेलिया दबाव में आ सकता था, लेकिन अभी तीन दिनों का खेल बाकी है और भारत के लिहाज़ से अब भी मैच पर पकड़ बनाई जा सकती है।

खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को जी जान से प्रदर्शन करना होगा। भारतीय गेंदबाजों को तीसरे दिन की शुरुआत वहीं करना होगी, जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में किया, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हाथों में दूसरे दिन नई गेंद थी, लेकिन तीसरे दिन भारतीय गेंदबजों को नई गेंद के लिए कम से कम 28 ओवर और इंतज़ार करना होगा।    

दूसरे दिन के खेल में उमेश यादव ने तीन विकेट लिए जरूर लेकिन दूसरे छोर से ईशांत शर्मा और वरुण आरोन कुछ खास नहीं कर पाए। खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को असाधारण प्रदर्शन करना ही होगा, वरना पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया भले ही अभी भारत से 187 रन पीछे हो, वह बढ़त लेने की स्थिति में आ जाएगा।

दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना पाए, गेंदबाज़ केवल चार विकेट ले पाए, लेकिन अब भी भारतीय टीम के पास मौका है। गेंदबाजों पर ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया