इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश सीरीज का पहला टेस्ट, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (20:54 IST)
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दूसरा अवसर है जबकि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 वन-डे, 1 टी-20 और एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया की जीत का सेहरा बांधने वाली पिच के मिजाज को लेकर हरेक की दिलचस्पी है।
 
ALSO READ: Curator Daljit Singh ने दिन रात्रि टेस्ट मैच के दौरान विकेट पर अधिक घास रखने की सलाह दी जानिए क्यों?
 
बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने भारतीय टीम के लिए होलकर स्टेडियम में जितनी भी पिचें तैयारी की हैं, उसकी तारीफ न केवल भारतीय टीम के कप्तानों ने की है, बल्कि विरोधी टीम के साथ ही साथ विदेशी कमेंटेटर भी प्रशंसा करते नजर आए हैं।

पहली बार जब 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच वन-डे मैच खेला गया था, तब मैच के बाद कमेंटरी के लिए आए सुनील गावस्कर ने भी शानदार पिच के लिए समंदर की पीठ ठोंकी थी।
 
कैसा रहेगा पिच का मिजाज : होलकर स्टेडियम की पिच 14 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि वन-डे के लिए और टी-20 के लिए अलग तरह की पिच तैयार की जाती है। इस बार टेस्ट मैच के लिए ऐसी विकेट तैयार की है, जो पूरे 5 दिन तक समान रूप से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को मदद करेगी।
2 साल में तैयार होता है विकेट : एमपीसीए से बीते 30 सालों से जुड़े समंदर सिंह ने कहा कि टेस्ट मैच के लिए विकेट की खुदाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि खुदाई करके जो विकेट बनाया जाता है, वह खेल के लिए 2 साल में तैयार होता है। समंदर के अनुसार फिलहाल उनके साथ 10 कर्मचारियों का ग्राउंड स्टाफ है, जो मैदान को अंतिम रूप दे रहा है।
 
होलकर के डेब्यू टेस्ट में विराट लगा चुके हैं दोहरा शतक : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होलकर स्टेडियम में 8 से 11 अक्टूबर 2016 को डेब्यू टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 4 दिन में खत्म करके 321 रनों से जीता था। इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक (211) लगाया था, जबकि रहाणे ने 188 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने भी शतक (101) जड़ा था।
सहवाग के करियर का पहला दोहरा शतक लगा था : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक (219) होलकर स्टेडियम में ही 8 दिसम्बर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। यही नहीं, सचिन तेंदुलकर ने  ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 में जब वनडे में पहला दोहरा शतक (200) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्लालियर में बनाया था, तब भी पिच  क्यूरेटर समंदर सिंह ही थे।
 
एमपीसीए में कोई गहमा-गहमी नहीं : 15 दिनों के बाद इंदौर में टेस्ट मैच होने जा रहा है कि लेकिन एसोसिएशन की नई टीम में फिलहाल  कोई गहमा-गहमी नहीं है। वनडे और टी20 में पागल हो जाने वाले इंदौरियनों में टेस्ट मैच को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। यूं भी बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के कारण बहुत कम उम्मीद है कि स्टेडिटम 25 फीसदी भी भरे।
 
27 हजार की दर्शक क्षमता : होलकर स्टेडियम की दर्शक क्षमता 27 हजार है। अब तक यहां आयोजित भारत ने पांचों वनडे मैचों में फतह हासिल की है। भारत ने 2 बार इंग्लैंड को और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को 1-1 बार हराया है। यही नहीं, इस मैदान पर खेले गए टी-20 मैच में भी भारत-श्रीलंका को हरा चुका है, जिस मैच की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

जल्द 50 साल का हो जाएगा वानखेड़े स्टेडियम, जश्न की तैयारियों में जुटा मुंबई क्रिकेट असोसिएशन

चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे, ICC ने दी बड़ी अपडेट

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

2024 में चमक फीकी होने पर भी नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के अकेले ध्वजवाहक

अगला लेख