बारिश बनी बाधा, भारत-बांग्‍लादेश टेस्‍ट मैच ड्रॉ

Webdunia
रविवार, 14 जून 2015 (10:01 IST)
फतुल्लाह। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट और हरभजन सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को फॉलोआन के लिए मजबूर किया लेकिन इसके बावजूद पांचों दिन बारिश के खलल के कारण मैच ड्रॉ रहा।
मैच के दौरान 250 से अधिक ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए हैं और मेहमान टीम खुद को दुर्भाग्यशाली महसूस कर रही होगी कि उसे तीन दिन भी पूरा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला जिससे मैच उसके पक्ष में आ सकता था।
 
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया और मैच के दौरान हमेशा हावी रही जिससे गुरुवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में मनोवैज्ञानिक लाभ के साथ उतरेगी।
 
भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 462 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 111 रन से की। पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाजवूद बांग्लादेश की टीम 65.5 ओवर में 256 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोआन को मजबूर होना पड़ा।
 
भारत की ओर से अश्विन ने 25 ओवर में 87 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि हरभजन ने 17.5 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हरभजन इस दौरान पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़कर खेल के इतिहास में नौवें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी बने।
 
फॉलोआन के बाद हालांकि जब बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 15 ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए तो दोनों टीमें मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गईं। तमीम इकबाल 16 जबकि इमरूल कायेस सात रन बनाकर नाबाद रहे। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया