भारत-बांग्लादेश टेस्ट : कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज

Webdunia
बुधवार, 13 नवंबर 2019 (17:28 IST)
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां होलकर स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि 5 दिवसीय मुकाबले के लिए जीवंत विकेट तैयार किया गया है।

एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि हमने टेस्ट क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक जीवंत विकेट बनाया है। इस विकेट में गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों की मदद के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट में दर्शकों को दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।

बहरहाल, मैच से एक दिन पहले शहर के आकाश में बुधवार को हल्के बादलों का डेरा रहा जिनकी सूरज के साथ लुकाछिपी चलती रही। दोनों टीमों ने मौसम के इसी सूरते-हाल के बीच अभ्यास किया। चौहान ने कहा कि अगर टेस्ट मैच के दौरान बारिश होती है, तो हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं। बारिश के असर से मैदान को बचाने के लिए हमारे पास तमाम इंतजाम हैं।

इस बीच मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पूर्वानुमान जताया कि 5 दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान शहर के आकाश में बादल छाए रहने का सिलसिला बरकरार रह सकता है, लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान शहर में दिन और रात के तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। हालांकि हवा चलने पर इनमें मामूली बदलाव दर्ज किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख