पहली बार गुलाबी गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा : विराट कोहली

Webdunia
बुधवार, 13 नवंबर 2019 (16:51 IST)
इंदौर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलना उनके और अन्य खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा और नियमित लाल गेंद के बजाय डे-नाइट प्रारूप में अधिक सतर्कता बरतनी होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास में कभी भी डे-नाइट प्रारूप में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और यह पहला मौका है जब गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में गुलाबी गेंद से मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें कोलकाता में दूसरे मैच को डे-नाइट प्रारूप में पहली बार खेलेंगी। कप्तान विराट ने होल्कर स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि वे गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव चाहते थे और निश्चित ही यह लाल गेंद से काफी अलग है।

उन्होंने कहा कि मैं समझना चाहता था कि गुलाबी गेंद खेलने में कैसी है और पिच पर इसका व्यवहार कैसा रहेगा। हमारे लिए यह नया अनुभव है क्योंकि हमने पहले कभी गुलाबी गेंद से नहीं खेला है। विराट ने कहा कि इस गेंद को समझने के बाद यह तो साफ हो गया है कि इससे खेलने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। हमने हमेशा लाल गेंद से ही टेस्ट खेला है लेकिन गुलाबी गेंद काफी अलग है। हम इसीलिए गुलाबी गेंद से अभ्यास करना चाहते थे और लगभग सभी ने इस गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।

ट्वेंटी 20 सीरीज़ के बाद टीम में वापसी कर रहे कप्तान ने कहा कि हमें गुलाबी गेंद से खेलने पर अधिक ध्यान लगाना होगा और आपको अपने खेलने के तरीके पर भी ध्यान देना होगा। आप पहले नेट पर केवल लाल गेंद से खेलते थे लेकिन अब गुलाबी गेंद से खेलेंगे तो अनुभव अलग होगा और यह थोड़ी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में खुद की मानसिकता को भी उसी हिसाब से ढालना होगा।

31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि गुलाबी गेंद लाल गेंद के बजाय अधिक स्विंग कराती है और ईडन गार्डन की पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती रही है, ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को फायदा मिल सकता है। मैंने एक दिन पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया था और यह काफी घूम रही थी क्योंकि इस पर रोगन अधिक लगा है जिससे यह बहुत तेज़ी से जा रही है। वहीं इसकी सिलाई भी बीच में काफी कड़ी है।

विराट ने कहा कि यदि ईडन गार्डन की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही तो यहां तेज़ गेंदबाजों का दबदबा रहने की उम्मीद है। भारत और बांग्लादेश पहली बार क्रिकेट इतिहास में 22 नवंबर से ईडन गार्डन में गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच के लिए प्रशंसकों में काफी उत्सुकता है और इसकी टिकटों की बिक्री काफी पहले हो गई है जबकि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने इस मैच के लिए बड़ी तैयारियां की हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख