भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर बदला लिया

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2017 (22:10 IST)
एकता बिष्ट के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके 
डर्बी। भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदकर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पुरुष टीम की हार का बदला ले लिया। भारत ने टॉस जीतकर 
50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान की टीम 38.1 ओवर में 74 रनों पर ही धराशायी हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोगों ने पटाखे छोड़कर जीत का जश्न मनाया।

एक समय तो 7.1 ओवर में पाकिस्तान 14 रनों पर 4 विकेट गंवा चुका था। भारत की सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट 7 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट ले चुकीं हैं।  पाकिस्तान के गिरे  8  विकेट में से एक भी खिलाड़ी दोहरी संख्या तक नहीं पहुंच सकी जबकि 4 बल्लेबाज को तो खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला। 

भारतीय महिला गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है। पाकिस्तान ने सातवां विकेट 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर तब खोया, जब हरप्रीत कौर ने बेबी नादिया (23) को सुषमा वर्मा के हाथों कैच करवा दिया, तब टीम का कुल स्कोर 44 रन था।
'मैन ऑफ द मैच' एकता बिष्ट
भारत की स्टार गेंदबाज एकता बिस्ट ने 29वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। पहले उन्होंने नादिया सुंधु को 1 रन पर और अगली गेंद  पर दियाना बेग को खाता खोलने के पहले ही पैवेलियन भेजा। दुर्भाग्य से वे हैट्रिक दर्ज करने में नाकाम रहीं। 

यदि पाकिस्तान की सना मीर ( टॉप स्कोरर 29) और सादिया यूसुफ के बीच दसवें विकेट के लिए 23 रन नहीं जोड़े तो इस मैच में पाकिस्तान और शर्मनाक तरीके से हारता। पाकिस्तान ने 51 रन पर 9 विकेट खो दिए थे जबकि पूरी टीम 38.1 ओवर में 74 रनों पर ढेर हो गई। 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 
इससे पहले आज के मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी सितारा बल्लेबाज स्मृति मंधाना मात्र 2 रन बनाकर दिआना बैग की गेंद पर आउट हो गईं। उस समय टीम का स्कोर 3.3 ओवर में 7 रन था।

स्मृति के आउट होने के बाद दिप्ती शर्मा और पूनम राउत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। भारत का पहला विकेट जल्द गिरने के बाद पाक गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। 11 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 22 रन। 

भारत ने दूसरा विकेट पूनम राउत (47) का गंवाया। पूनम को नशर सुंधु ने अपनी ही गेंद पर लपका। भारत का दूसरा विकेट 22.2 ओवर में 76 रन पर गिरा। पूनम ने 72 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 5 चौके जड़े।  

सुंधु के 27वें ओवर में भारत ने दो कीमती विकेट गंवाए। पहली गेंद पर कप्तान मिताली राज 8 रन पर और तीसरी गेंद पर दीप्तिी शर्मा 28 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटी। भारत ने तीसरा विकेट 93 और चौथा विकेट 94 रन के कुल स्कोर पर खोया।

भारत का पांचवां विकेट हरमनप्रीत कौर (10) के रूप में पैवेलियन लौटा। उन्हें सादिया यूसुफ ने आउट किया, तब भारत का स्कोर 34.3 ओवर में 107 रन था। 

37वें ओवर में भारत का छठा विकेट मोना मेश्राम (6) के रूप में आउट हुआ। उन्हें भी यूसुफ ने ही अपना शिकार बनाया। तभ भारत का स्कोर 132 रन था। 

इसके बाद भारत ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट ( सुषमा वर्मा 33, झूलन गोस्वामी 14 और एकता बिष्ट 6 रन) खोए। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नशारा सुंधु ने 26 रन देकर 4 और सादिया यूसुफ ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में हुए भर्ती

पाकिस्तान ODI सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर हराने वाली पहली टीम बनी

शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने दिल्ली सरकार से मान्यता नहीं मिलने पर दुख जताया

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, MCG क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया

Champions Trophy 2024 में भारत के मैचों की मेजबानी करेगा दुबई

अगला लेख