IND vs SL: गेंदबाजों के सिर बंधा जीत का सेहरा, भारत ने पहला मुकाबला 38 रनों से जीता

अखिल गुप्ता
सोमवार, 26 जुलाई 2021 (00:05 IST)
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज श्रीलंका और भारत के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 38 रनों से जीतकर अपने नाम किया।

मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 165 रनों का टारगेट रखा था और टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली। तीसरे ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मिनोद भानुका (10) को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। भारत को दूसरी सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई।

चहल ने धनंजय डी सिल्वा (9) को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (26) को चलता कर दिया। फर्नांडो एक बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में संजू सैमसन को अपना कैच थमा बैठे। भुवी का यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 250वां विकेट भी रहा।

अब श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन था और टीम के ऊपर दबाव लगातार बढ़ रहा था। चौथे विकेट के लिए एशेन भंडारा और चरिथा असलंका ने 40 रन जोड़ टीम को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन इस साझेदारी को तोड़ने का काम हार्दिक पांड्या ने किया। भंडारा (9) के स्कोर पर हार्दिक की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से असलंका लगातार बड़े और दमदार शॉट्स लगा रहे थे। मेजबान टीम को अंतिम 30 गेंदों पर 58 रनों की दरकार थी और छह विकेट उनके हाथ में थे। श्रीलंका की जीत का दारोमदार अब चरिथा असलंका के कंधों पर था। मगर दीपक चाहर के सामने असलंका की एक न चल पाई और 26 गेंदों शानदार (44) रन बनाकर आउट हुए।

चाहर यही नहीं रुके और दो गेंदों बाद ही वनिंदु हसरंगा को शून्य पर आउट कर श्रीलंका के लिए जीत की राह को और मुश्किल बना दिया। भुवनेश्वर कुमार ने चमिका करुणारत्ने (3) को आउट कर श्रीलंका की अंतिम उम्मीद को भी तोड़ दिया। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका की विकेट अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती के खाते में आई। शनाका (16) के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

श्रीलंका की पूरी टीम 18.3 ओवर के खेल में सिर्फ 126 के स्कोर  पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 38 रनों से जीतकर अपने नाम किया। टीम की जीत में सभी गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। भुवनेश्वर कुमार के खाते में चार विकेट आई, जबकि दीपक चाहर दो विकेट लेने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

IND vs AUS : मैकस्वीनी पूरी तरह से हैं तैयार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

अगला लेख