सिराज-हेड विवाद पर कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, हेजलवुड पर भी दी अपडेट

वो उप-कप्तान है, खुद हैंडल कर सकता है, पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड का किया बचाव

WD Sports Desk
सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (11:18 IST)
Mohammed Siraj Travis Head IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में अपनी टीम के व्यवहार की सराहना करते हुए रविवार को यहां कहा कि उन्हें ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच विवाद में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका साथी परिपक्व का इंसान है।
 
हेड ने गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 141 गेंद पर 140 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर की।




ALSO READ: वो झूठ बोल रहा है, मोहम्मद सिराज ने बताया आखिर ट्रेविस हेड के साथ मैदान पर क्या हुआ था
<

Pat Cummins on Head Vs Siraj:

"India can do whatever they want, I'm more worried about my boys. BGT is heated, it's a big series. There's been packed crowds all day so there's a lot riding on it. Travis is vice-captain of the team. He's a big boy, he can talk for himself". pic.twitter.com/cBbKKPFHKm

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2024 >
सिराज ने हेड को बोल्ड किया और उसके बाद यह दोनों खिलाड़ी आपस में उलझ गए। ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान ने बाद में कहा कि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की सराहना की थी और सिराज का विदाई देने का व्यवहार अनुचित था। सिराज ने हालांकि तुरंत ही आरोप का खंडन किया और इसे झूठ करार दिया।

<

The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024 >
ALSO READ: शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को कुछ इस तरह किया डिफेंड

कमिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ट्रैविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए वह परिपक्व इंसान हैं और उनकी भूमिका बड़ी है। वह अपने बारे में बात कर सकते हैं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘हम कोई भी फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ देते हैं। अगर कभी कप्तान के रूप में मुझे हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा लेकिन अपनी टीम में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे ऐसा करने की जरूरत है।’’
 
कमिंस ने कहा,‘‘यह बड़ी श्रृंखला है और इसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है। अंपायरों ने तुरंत ही हस्तक्षेप किया और यह विवाद वहीं पर खत्म हो गया था।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो, वे जो चाहे कर सकते हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों की अधिक चिंता है। हमारे खिलाड़ियों का प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी व्यवहार बहुत अच्छा रहा।’’
 
कमिंस ने हेड की मैच का पासा पलटने वाली पारी की सराहना की और कहा कि उनमें विपक्षी टीम पर दबाव बनाने और सभी प्रारूपों में खेल पर नियंत्रण रखने की क्षमता है।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा,‘‘जब ट्रैविस कल क्रीज पर उतरा तो वह निर्णायक मोड़ था। वह जब भी मैदान में उतरता है तो संतुलन पैदा कर देता है। वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाता है, अजीब क्षेत्रों में शॉट मारता है। जब भी उसे लगता है कि उसके पास कोई मौका है तो वह उसका पूरा फायदा उठाता है।’’
 
कमिंस ने चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के बारे में कहा कि वह 14 दिसंबर से गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट होने की राह पर हैं।


 
उन्होंने कहा,‘‘हेजलवुड कल फिर से गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे। वह फिट होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम उनकी फिटनेस का आकलन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक वह फिट हो जाएंगे।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर है PSL की नजर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चैंपियंस ट्रॉफी पर PCB को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया

अफरीदी ने भारत में होने वाले मैचों के बहिष्कार के साथ PCB को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया

सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, बेंगलुरू की जीत में ISL में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

WPL Auction: 15 दिसंबर को मिनी नीलामी में 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी

अगला लेख