7 विकेट से भारत ने बांग्लादेश को हराया, 71 गेंदों में बनाए 128 रन

WD Sports Desk
रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (21:53 IST)
INDvsBANअर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती (तीन-तीन विकेट) और हार्दिक पांड्या एक विकेट तथा (नाबाद 39) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को 49 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

आज यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया है। भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा (16) के रूप में दूसरे ओवर में गिरा। वह रनआउट हुये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (29) रन बनाये।

उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। वहीं संजू सैमसन ने 19 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (29) रन बनाये। नितीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (नाबाद 16) और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के जड़ते हुए (39) रन पर नाबाद रहे।

12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने नजमुल शान्तो (27) को अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। रिशाद हुसैन (11), तसकीन अहमद (12), शोरिफुल इस्लाम (शून्य) और मुस्तफिजुर रहमान (एक) रन बनाकर आउट हुये। मेहदी हसन मिराज ने 32 गेंदों में (नाबाद 35) रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश की पूरी टीम 19.5 ओवर में 127 के स्काेर पर सिमट गई।भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बुमराह की गेंदबाजी में कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का मिश्रण: चैपल

गुकेश, धोनी, पेरिस ओलंपिक मेडल के बीच गहरा कनेक्शन, यह शख्स रहा है हमेशा लकी

कहीं से भी नहीं हो रहा स्विंग, बुमराह के बयान से सकते में भारतीय फैंस (Video)

मोहम्मद आमिर ने फिर लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, यह अंतिम निर्णय

महिला टी20 : खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम का सामना अब वेस्टइंडीज से

अगला लेख