Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिना 1 टॉस जीते ऐसे भारत ने 1-0 से दक्षिण अफ्रीका दौरा जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिना 1 टॉस जीते ऐसे भारत ने 1-0 से दक्षिण अफ्रीका दौरा जीता

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (17:01 IST)
भारत ने पूरे दौरे पर एक भी टॉस नहीं जीता
दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज जीती
टेस्ट और टी-20 सीरीज रही ड्रॉ


INDvsSA ऐसा कम ही सुनाई में देता है जब कोई टीम किसी दौरे पर एक भी टॉस नहीं जीत पाती। यह एक संयोग ही है लेकिन इससे ज्यादा दिलचस्प यह है कि वह उस दौरे के सबसे ज्यादा मैच जीत जाती हो। भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर कुल 7 मैच हो सके जिसमें से भारत 4 और दक्षिण अफ्रीका 3 मैच जीत सका।

वह भी तब जब भारत 3 अलग अलग कप्तानों से एक बार भी टॉस नहीं जीत पाया हो। पहले भारत की टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की, इसके बाद वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा ने की। भारत ने टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली और वनडे सीरीज 2-1 से जीत गया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए एडम मार्करम ने टी-20 और वनडे के सभी टॉस जीते। वहीं बॉक्सिंग डे का टॉस टेम्बा बावुमा ने जीता। इसके बाद अंतिम टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर ने केपटाउन टेस्ट में टॉस जीता।  
दूसरा टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेटों से जीता

पहला टी-20 मैच बारिश से धुलने के बाद रिंकू सिंह (68 नाबाद) और सूर्य कुमार यादव (56) की बेहतरीन बल्लेबाजी पर रीज़ा हेंड्रिक्स (49) और एडन मारक्रम (30) की तूफानी पारी भारी पड़ी और गेंदबाजों के भरपूर प्रयास के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने मौसम बाधित टी20 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा कर श्रृखंला में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने पहले खेलते हुये 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। वर्षा के कारण ओवरों की संख्या को घटाकर 15 कर दिया गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 152 रन का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते हुये पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
webdunia

तीसरे टी-20 मैच में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 106 रनों से जीत

कप्तान सूर्य कुमार यादव (100) के शतकीय प्रहार के बाद कुलदीप यादव (17 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से भारत ने  तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से रौंद कर तीन मैचों की श्रृखंला को 1-1 से बराबर करने में सफलता हासिल की।वॉनडर्स स्टेडियम पर भारत ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में सात विकेट खोकर 201 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 13.5 ओवर में 95 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेटों से हराया

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पहले एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका की पारी को सस्ते में समेटने के बाद 200 गेंद बाकी रहते 8 विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इस जीत से टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

अपने शुरुआती 3 वनडे में एक भी विकेट लेने में विफल रहे अर्शदीप ने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि आवेश ने 8 ओवर में 27 रन पर चार विकेट चटकाये। एक सफलता कुलदीप यादव (तीन रन पर एक विकेट) को मिली।

विश्व कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय खेल रहे भारत ने 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने के बाद सिर्फ 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
webdunia

दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेटों से हराया

सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी की नाबाद 119 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 45 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।

मैन ऑफ द मैच जोरजी ने 122 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाने के साथ पहले विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स (52) के साथ 167 गेंद में 130 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रासी वैन डेर डुसेन (36) के साथ 83 गेंद में 76 रन की साझेदारी करने के बाद छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

रीजा हेंड्रिक्स को पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 81 गेंद की पारी में सात चौके लगाये। डुसेन ने 51 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये।भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 211 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।

तीसरे वनडे में भारत ने 78 रनों से जीतकर जमाया सीरीज पर कब्जा

संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर श्रृंखला 2 . 1 से अपने नाम की।पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े।

जवाब में मेजबान टीम 45 . 5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो दो विकेट मिले। भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे श्रृंखला जीती।
webdunia

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को मिली पारी से हार

दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को तीसरे ही दिन पारी और 32 रनों की हार का सामना करना पड़ा। बारिश कारण पहले दो दिन करीब 134 ओवर का ही खेल हो पाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 163 रनों की बढ़त बनाई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी में 185 रन बनाने वाले डीन एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत की पहली पारी में 68वें ओवर में बर्गर ने के एल राहुल को 101 रन पर बोल्ड कर भारत की पहली पारी को 245 रनों के स्कोर पर समेट दिया था।
webdunia

केपटाउन टेस्ट भारत 7 विकेट से जीता

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जादुई स्पैल से भारत ने टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट की जीत से दो मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। ऐडन मार्कराम (103 गेंद में 106 रन) के जुझारू शतक के बावजूद टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गयी जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला।

भारत की न्यूलैंड्स पर सात प्रयासों में यह पहली जीत थी जिसे बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के लिये याद रखा जायेगा। सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छह विकेट के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभायी थी।भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमट गई थी जिसमें से आखिरी के 6 विकेट बिना कोई रन बनाकर गिरे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले रोहित शर्मा ने केपटाउन किले की फतह को बताया सर्वश्रेष्ठ (Video)