दूसरा वनडे: केएल राहुल ने लगाया शतक, भारत ने जड़े 336 रन

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (17:14 IST)
केएल राहुल ने टी-20 सीरीज का खराब फॉर्म भुला दिया है उन्होंने आज मध्य ओवरों के बीत पंत के साथ साझेदारी करके टीम इंडिया को फिर 300 के पार पहुंचाया। आज तो स्कोर पहले वनडे से भी ज्यादा पहुंच गया। भारत ने 6 विकेट खोकर 50 ओवरों में 336 रन बनाए।
 
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई ,पहले वनडे के मैन ऑफ द मैच शिखर धवन बाएं हाथ के गेंदबाज रिप्ले के हाथों अपना विकेट 4 रनों के स्कोर पर गंवा बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा भी दुर्भाग्यशाली रहे और खराब गेंद पर सैम करन को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच में शतकीय साझेदारी हुई।
<

Innings Break!#TeamIndia post a formidable total of 336/6 on the board. @klrahul11 and @imVkohli laid the foundation before @RishabhPant17 and @hardikpandya7 went absolutely ballistic!

Scorecard - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/kuFw3TyEI4

— BCCI (@BCCI) March 26, 2021 >
विराट कोहली आज भी अपना शतक पूरना नहीं कर सके और 66 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर जॉस बटलर को अपना कैच दे बैठे। 28 वर्षीय राहुल ने अपने करियर का पांचवां शतक बनाया। राहुल ने 114 गेंदों पर 108 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट ने 79 गेंदों पर 66 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 40 गेंदों पर 77 रन में तीन चौके और सात छक्के उड़ाये। पंत के आउट होने के बाद आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 16 गेंदों पर 35 रन में एक चौका और चार छक्के जड़े।
 
हार्दिक के बड़े भाई और पिछले मैच में आतिशी अर्धशतक बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में नौ गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाये। पिछले मैच में मात्र दो रन से अपने शतक से चूकने वाले ओपनर शिखर धवन इस बार 17 गेंदों में मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
 
भारत ने लगातार दूसरे मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार किया और दूसरे मैच में आखिरी 10 ओवरों में बने 123 रनों की बदौलत पिछले मैच के 317 रनों को काफी पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का यह फैसला उस समय तक सहीं नजर आ रहा था जब तक शिखर चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रीस टोप्ले का शिकार बन गए जबकि आक्रामक अंदाज में खेल रहे रोहित नौंवें ओवर में सैम करेन की चौथी गेंद पर आदिल राशिद को कैच थामकर पवेलिएयन लौट गए। दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान विराट मैदान में उतरे और उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

 
राहुल और विराट ने लगातार दूसरे अर्धशतक पूरे किये। लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर विराट ने कट करने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर को आसान कैच थमा बैठे। विराट के आउट होने के बाद राहुल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
पंत ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए अपना अर्धशतक मात्र 28 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों के सहारे पूरा कर लिया। पंत क्वे अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही राहुल ने अपना पांचवां वनडे शतक 108 गेंदों में पूरा कर लिया। हालांकि राहुल अपना शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए। राहुल टीम के 271 के स्कोर पर आउट हो गए। राहुल का विकेट टॉम करेन ने निकाला।

राहुल के आउट होने के बाद पंत ने हार्दिक के साथ भारत को 47वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया लेकिन फिर वह टॉम करेन के इसी ओवर में आउट हो गए। पंत के आउट होने के बाद हार्दिक ने मोर्चा संभाला और अपने भाई क्रुणाल के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया। हार्दिक छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 334 के स्कोर पर रीस टोप्ले का शिकार बने। भारत की पारी 336 पर जाकर थमी।
 
इंग्लैंड की तरफ से रीस टोपले ने 50 रन पर दो विकेट और टॉम करे न ने 83 रन पर दो विकेट लिए जबकि सैम करेन को 47 रन पर एक विकेट और आदिल राशिद को 65 रन पर एक विकेट मिला।(वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया