घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें

Webdunia
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (11:53 IST)
आखिरकार  एक शानदार जीत से भारत ने न्यूजीलैंड की सीरीज खत्म की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली यह जीत घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

यह जीत कई मायनों में खास है। न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन है। कुछ महीनों पहले उसने भारत को ही फाइनल में साउथप्टन में 8 विकेट से हराकर आईसीसी का खिताब जीता था।

हालांकि एक टेस्ट में जीत उस हार का बदला तो नहीं कही जा सकती लेकिन उस हार पर एक मरहम जरुर है। नजर डाल लेतें है इस टेस्ट सीरीज की 10 बड़ी बातों पर

1) दोनों ही टीमों ने दो टेस्ट मैचों में अलग अलग कप्तान रखे

2) रविचंद्रन अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लिए। ऐसा कारनामा उन्होंने चौथी बार किया।

3) बतौर कप्तान विराट कोहली की यह 39 वीं टेस्ट जीत है।

4) भारत की ओर से इस सीरीज में 2 शतक लगे जबकि न्यूजीलैंड की ओर से कोई शतक नहीं आया।

5) ऐजाज पटेल ने इस मैच में कुल 14 विकेट लिए, 10 पहली पारी में और 4 दूसरी पारी में।

6) चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए।

7) तेज गेंदबाजी के लिए जानी वाली न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में 3 स्पिनरों को शामिल किया।

8) दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 रनों पर ऑल आउट हुई यह भारत की धरती पर किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

9) एक पारी में 10 विकेट लेने वाले ऐजाज पटेल का भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में विकेट नहीं ले सकी।

10) दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने दोनों पारियों को मिलाकर 212 रन बनाए, उनको मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल

अगला लेख