भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ गलतियां सुधारने का आखिरी मौका

Webdunia
सोमवार, 27 मई 2019 (17:10 IST)
कार्डिफ। न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप के अपने आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी गलतियां सुधारने का प्रयास करेगी ताकि टूर्नामेंट में वह ऊंचे मनोबल के साथ उतर सके। 
 
भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि अपने पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और टीम 39.2 ओवर में मुश्किल से 179 रन बना सकी थी। इस मैच में कीवी टीम ने उसे 77 गेंदे शेष रहते हुए छह विकेट से पराजित कर दिया था। 
 
भारत का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में फ्लॉप रहा और रोहित शर्मा तथा शिखर धवन की स्टार ओपनिंग जोड़ी कुल तीन रन ही जोड़ सकी जबकि दोनों ओपनरों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की सबसे अहम जिम्मेदारी है। वहीं खुद पहली बार विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 24 गेंदों में 18 रन ही बना सके। 
 
वहीं एक बार फिर चौथे क्रम की पहेली भारतीय टीम सुलझा नहीं सकी और लोकेश राहुल इस क्रम पर छह रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 रन की पारी खेल विकेट पर टिकने का कुछ साहस दिखाया जबकि निचले क्रम पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्ले से सबसे सफल रहे जिन्होंने 50 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। 
 
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए जरूरी है कि वह इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर टिकने का साहस दिखाए। भारतीय बल्लेबाजों के लिए जरूरी होगा कि वे खुद को यहां साबित करें जिनका इससे पहले आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। धवन, रोहित और विराट सभी ने ट्वंटी 20 लीग में बल्ले से काफी प्रभावित किया था। 
 
खुद विराट ने कहा था कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप होगा जिसमें कोई भी टीम अपने दिन बड़ा उलटफेर कर सकती है, इससे पहले 1992 की चैंपियन पाकिस्तान और पहली बार विश्व कप में उतर रही अफगानिस्तान के बीच अभ्यास मैच चौंकाने वाला रहा था जिसमें अफगान टीम ने जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर किया था। 
 
भारतीय टीम के दो खिलाड़ी केदार जाधव और ऑलराउंडर विजय शंकर को एहतियातन इस मैच से बाहर रखा गया था जो फिलहाल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। देखना होगा कि नेट अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे शंकर और जाधव को बंगलादेश के खिलाफ मौका मिलता है या नहीं। 
 
वहीं इंग्लैंड की पिचें किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को भी इस पर खुद को साबित करना होगा। आईसीसी विश्व कप के मुख्य टूर्नामेंट से पूर्व तैयारी और यहां की पिचों को समझने का गेंदबाजों के पास यह आखिरी मौका भी होगा। क्रिकेट विशेषज्ञों ने पहले ही कहा है कि इस बार गेंदबाजों की भूमिका अहम रहेगी ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और पांड्या के प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी। 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ छोटे स्कोर का बचाव करने के लिए गेंदबाजों ने काफी संघर्ष दिखाया था जिसमें बुमराह 4 ओवर में मात्र 2 रन और लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा 7 ओवरों में 27 रन पर एक-एक विकेट के साथ सबसे सफल साबित हुए थे। हालांकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 44 रन लुटाकर सबसे महंगे रहे। 
 
वहीं बांग्लादेश के लिए भी यह मैच अहम होगा जिसका पिछला अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से रद्द रहा था। मुस्ताफिजर रहमान, रूबैल हुसैन, अबु जाएद और महमूदुल्लाह जैसे गेंदबाजों से भारतीय बल्लेबाजो को सतर्क रहना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख