मैच प्रिव्यू: पिछली खिताबी हार का हिसाब चुकता करने का बेहतरीन मौका, इंग्लैंड हो जाएगी बाहर

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (13:49 IST)
माउंट मोनगानुई:भारतीय महिला टीम जब 5 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची थी तो उसे इंग्लैंड के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो वनडे विश्वकप जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन जाती। लेकिन कल इस हार का बदला लेने का मौका भारत को मिलने वाला है वह भी सूद समेत।

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावी जीत से आत्मविश्वास से भरा भारत बुधवार को यहां आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने चौथे लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली 155 रन की जीत के बाद तीसरे स्थान पर चल रहा भारत जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा क्योंकि इंग्लैंड के बाद उसे शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया से भिड़ना है। भारत को अगर शीर्ष चार में रहना है तो जीत की लय बरकरार को बरकरार रखना होगा।

बल्लेबाजी में हुआ सुधार

न्यूजीलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 162 खाली गेंद खेली थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ स्मृति मंधाना (119 गेंद में 123) और हरमनप्रीत कौर (107 गेंद में 109 रन) ने शतक जड़े जिससे टीम ने आठ विकेट पर 317 रन का टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दोनों सलामी बल्लेबाजों मंधाना और यस्तिका भाटिया ने शुरुआत से ही जज्बा दिखाया। मंधाना 123 रन की पारी के दौरान शानदार लय में दिखी जबकि हरमनप्रीत ने 2017 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन के बाद अपना पहला और कुल चौथा शतक जड़ा।

सेमीफाइनल के लिए भारत का दावा मजबूत करने के लिए ये दोनों खिलाड़ी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।
बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजी गई आलराउंडर दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज को हालांकि बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने वाली युवा ऋचा घोष अब तक दबाव में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं। वह पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही हैं।
आलराउंडर स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
Koo App
गेंदबाजी आक्रमण ने नहीं किया निराश

विश्व कप से पहले चिंता का विषय रहा गेंदबाजी आक्रमण अब तक टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रहा है। तेज गेंदबाज मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन अधिकांश विकेट स्पिनरों राजेश्वरी गायकवाड़ (सात विकेट) और स्नेह राणा (पांच विकेट) ने चटकाए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में राजेश्वरी तीसरे स्थान पर हैं।

राजेश्वरी (3.36) और स्नेह (3.44) टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ इनोनॉमी रेट वाली गेंदबाजों की सूची में भी क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

लगातार 3 मैच हार चुकी है गत विजेता इंग्लैंड

दूसरी तरफ खिताब की रक्षा करने उतरे गत चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। हीथर नाइट की टीम ने अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है।अंतिम लम्हों में नाकामी का खामियाजा इंग्लैंड को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा है।

बुधवार को भारत के खिलाफ हार से इंग्लैंड की शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद टूट सकती है जो टीम नहीं चाहेगी।गत चैंपियन टीम ने क्षेत्ररक्षण में भी निराश किया है। टीम ने कैच और स्टंपिंग के कई मौके गंवाए हैं।

सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट ने बल्ले से प्रभावित किया है जबकि स्पिनर सोफी एकलेस्टोन और आलराउंडर नैट स्किवर चार-चार विकेट के साथ टूर्नामेंट में इंग्लैंड सबसे सफल गेंदबाज हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी और रेणुका सिंह।

हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, केट क्रॉस, सोफी एकलेस्टोन, टैश फारंट, एमी जोन्स, एमा लैम्ब, नेट स्किवर, अन्या श्रुबसोल, लॉरेन विनफील्ड-हिल, डैनी वाट।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख