किसका होगा राजकोट? द. अफ्रीका की निगाहें खिताबी जीत पर तो भारत के लिए नॉक आउट मैच

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2022 (00:00 IST)
राजकोट: विशाखापत्तनम में तीसरे टी20 में करो या मरो के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया शुक्रवार को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे मैच में बढ़े हुए मनोबल और आत्मविश्वास के साथ सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

नयी दिल्ली और कटक में पहले दो मैचों में आसान हार झेलने वाली भारतीय टीम ने तीसरे में शानदार वापसी की। भारत ने सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (25 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।भारत ने पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर शानदार जीत अपने नाम की।

शुक्रवार को राजकोट के मैदान में भारतीय टीम और दक्षिण अफ़्रीका के बीच भिड़ंत होने वाली है। भारतीय टीम को सीरीज़ में बने रहने के लिए इस मुक़ाबले को जीतना अनिवार्य है। इस सीरीज़ में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन ने अपने बल्ले से जमकर जलवा बिखेरा है। उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं कि वह अफ़्रीका के ज़्यादातर गेंदबाज़ों पर हावी रहते हैं। सिर्फ़ एक गेंदबाज़ को छोड़कर इशान किशन ने अफ़्रीका के हर गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ टी20 में 145 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

किशन ने टी20 में अनरिख़ नॉर्ख़िए की 38 गेंदों पर 203 के स्ट्राइक रेट से 77 रन, कैगिसो रबादा की 42 गेंदों पर 160 के स्ट्राइक रेट से 70 रन और केशव महाराज की 20 गेंदों पर 260 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। जबकि ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज़ शम्सी के विरुद्ध किशन ने क्रमशः145 के स्ट्राइक रेट से 29 और 24 रन बनाए हैं। वेन पार्नेल भी भले ही किशन को एक बार भी आउट न कर पाए हों लेकिन उन्होंने किशन को हाथ खोलने के मौक़े भी नहीं दिए हैं। किशन, पार्नल की 25 गेंदों पर 84 के स्ट्राइक रेट से 21 रन ही बना पाए हैं।

हालांकि किशन के जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड का बल्ला रबादा के ख़िलाफ़ अधिकतर मौक़ों पर शांत रहा है। पिछले मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गायकवाड़ टी20 में रबादा के ख़िलाफ़ तीन बार आउट हो चुके हैं। वह रबादा की 42 गेंदों पर 51 रन ही बना पाए हैं। रबादा ने दो बार हार्दिक पांड्या को भी अपना शिकार बनाया है। वहीं गायकवाड को नॉर्ख़िए ने भी दो बार टी20 में अपना शिकार बनाया है। हालांकि उन्होंने नॉर्ख़िए की 36 गेंदों पर 186 के स्ट्राइक रेट से 67 रन भी बनाए हैं।


भारत:ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रूतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका:तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पोर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन और मार्को यानसेन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख