टेस्ट मैचों के दबदबे को वनडे में भी जारी रखना चाहेगा भारत

Webdunia
शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (12:57 IST)
धर्मशाला। टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद आत्मविश्वास से भरा भारत रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के साथ छोटे प्रारूप में भी दबदबा जारी रखने के इरादे से उतरेगा।
 
विराट कोहली की अगुआई में भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 3-0 की जीत के साथ आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष स्थान हासिल किया है लेकिन अब सबका ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट पर होगा। करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवरों की श्रृंखला में कोहली की जगह कप्तानी करते नजर आएंगे।
 
टेस्ट श्रृंखला में कोहली की अगुआई में टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद अब धोनी पर दबाव है, क्योंकि आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान दोबारा हासिल करने के लिए भारत को श्रृंखला 4-1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी होगी। न्यूजीलैंड फिलहाल 113 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि भारत 110 अंक से चौथे पायदान पर है।
 
भारत हालांकि श्रृंखला की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में करेगा। न्यूजीलैंड ने भारत में कभी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं जीती है और पिछले चारों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। कई टीमों की प्रतियोगिता में हालांकि न्यूजीलैंड ने भारत में 18 मैच जीते हैं जबकि 11 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम कभी द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीत पाई।
 
न्यूजीलैंड को दोनों टीमों के बीच 1988, 1995, 1999 और 2010 में हुई पिछली द्विपक्षीय वनडे श्रृंखलाओं में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

वर्ष 2010 में हुई पिछली श्रृंखला में कई नियमित खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 93 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 46 जबकि न्यूजीलैंड ने 41 जीत दर्ज की हैं। 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि 1 मैच टाई रहा। हालांकि न्यूजीलैंड ने दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में से 4 जीते हैं जबकि 1 टाई रहा।
 
प्रेरणादायी कप्तान धोनी की मौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया को रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे 3 मुख्य खिलाड़ियों की कमी खलेगी। आगामी व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए इन तीनों को आराम दिया गया है।
 
धोनी को सबसे ज्यादा कमी अश्विन की खलेगी, जो पिछले कुछ समय से गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अश्विन ने टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट चटकाए और अब उनके नाम पर 220 विकेट दर्ज हैं, जो 39 टेस्टों के बाद किसी गेंदबाज के सर्वाधिक विकेट हैं।
 
इन तीनों शीर्ष क्रिकेटरों को आराम दिए जाने से ऑफ स्पिनर जयंत यादव, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। जिम्बाब्वे और अमेरिका के दौरे से बाहर किए गए हार्दिक पंड्या की भी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।
 
पीठ में खिंचाव से उबर रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अनुभवी ईशांत शर्मा भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। चिकनगुनिया के कारण ईशांत टेस्ट श्रृंखला में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में अंतिम टेस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 211 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।
 
धोनी ने वनडे क्रिकेट में पिछली महत्वपूर्ण पारी अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जब उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे और वे भी बेहतर प्रदर्शन के साथ आलोचकों को शांत करना चाहेंगे। वायरल के कारण अनुभवी सुरेश रैना और अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाहर होने से हालांकि भारतीय बल्लेबाजी कुछ कमजोर हुई है।
 
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के सामने टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप के बाद अपनी टीम का मनोबल उठाने की चुनौती होगी। टीम को हालांकि अपने सबसे सफल तेज गेंदबाद टिम साउथी और सबसे आक्रामक बल्लेबाज कोरी एंडरसन की वापसी से फायदा मिलेगा।
 
वनडे में 135 विकेट चटकाने वाले साउथी टखने में चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक स्ट्राइक रेट रखने वाले एंडरसन की टखने की चोट के बाद वापसी हुई है जिससे टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

जीत के बाद राशिद खान की दिल छू लेने वाली Speech हो रही है वायरल (Video)

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घुड़सवार अनुष अग्रवाल

AFGvsBAN: जीता हुआ मैच हारने पर बांग्लादेश के कप्तान ने मांगी फैंस से माफी

T20I के सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को करियर की अंतिम पारी में नहीं मिला 'Guard of Honor'

अफगानिस्तान की जीत पर तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद खान को वीडियो कॉल पर बधाई दी [VIDEO]

अगला लेख