भारत ने 7 विकेट से जीता मोहाली वन-डे

Webdunia
मोहाली। विराट कोहली के धैर्यपूर्ण शतक और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली।
कोहली ने 6 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 134 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 154 रन की पारी खेलने के अलावा धोनी (80) के साथ तीसरे विकेट के लिए 27.1 ओवर में 151 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 गेंद रहते तीन विकेट पर 289 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने। 
 
कोहली ने मनीष पांडे (34 गेंद में नाबाद 28, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए सिर्फ 12.3 ओवर में 97 रन की अटूट साझेदारी भी की। कोहली की यह पारी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।
 
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम एक समय 199 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद संकट में थी, लेकिन जेम्स नीशाम (47 गेंद में 57) और मैट हेनरी (37 गेंद में नाबाद 39) के बीच नौवें विकेट की रिकॉर्ड 84 रन की साझेदारी की बदौलत 49.4 ओवर में 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। नीशाम ने अपनी पारी में सात चौके मारे जबकि हेनरी ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। टाम लैथम (61) ने भी अर्द्धशतक जड़ने के अलावा रॉस टेलर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
 
भारत की ओर से केदार जाधव (29 रन पर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (46 रन पर दो विकेट) ने एक बार फिर उम्दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 75 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह ने भी 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
 
श्रृंखला का चौथा मैच रांची में 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। कोहली ने हेनरी पर चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर वह भाग्यशाली रहे जब स्लिप में टेलर ने उनका आसान कैच टपका दिया। रोहित श्रृंखला में लगातार तीसरी बार नाकाम रहे और 21 गेंद में 13 रन बनाने के बाद टिम साउथी की धीमी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर दो विकेट पर 41 रन हो गया।
 
कोहली ने इसके बाद कप्तान धोनी के साथ मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने 10वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। धोनी ने पारी के दौरान 22 रन बनाते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे करे। उन्होंने सेंटनर पर छक्का सीधा छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। वे 9000 या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 17वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
 
कोहली ने साउथी पर चौके के साथ 49 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने सेंटनर पर अपना दूसरा छक्का जड़ने के बाद हेनरी की गेंद पर एक रन के साथ 59 गेंद में 61वां अर्धशतक पूरा किया जो अक्टूबर 2015 के बाद उनका पहला अर्धशतक है। भारतीय कप्तान ने नीशाम पर छक्के के साथ भारत की ओर से वन-डे में सर्वाधिक छक्के के सचिन तेंदुलकर (195 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनके नाम पर अब 196 छक्के दर्ज हैं।
 
कोहली ने पारी के दौरान 62 रन बनाते ही भारतीय सरजमीं पर 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपनी 63वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जो रिकॉर्ड है। कोहली और धोनी ने 35 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 187 रन तक पहुंचाया जिससे भारत को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 99 रन चाहिए थे।
 
विलियमसन ने अगले ओवर में हेनरी को गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए धोनी को शॉर्ट कवर पर टेलर के हाथों कैच करा दिया। धोनी ने 91 गेंद का सामना करते हुए छ: चौके और तीन छक्के लगाए।
 
कोहली ने इसके बाद पांडे के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने नीशाम पर एक रन के साथ 104 गेंद में अपना 26वां शतक पूरा किया जो लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका 15वां शतक है। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 35 रन की दरकार थी। कोहली ने नीशाम पर चौका जड़ने के बाद बोल्ट के 48वें ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन जुटाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। पांडे ने हेनरी पर चौके के साथ भारत को जीत दिलाई। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दौरे पर लगातार सातवीं बार टॉस हारा जिसके बाद धोनी ने रात को ओस की संभावना को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी और न्यूजीलैंड ने श्रृंखला की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाए।
 
आज के मैच से पहले दौरे में आठ पारियों में 171 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (27) ने सकारात्मक शुरुआत की। उन्होंने यादव पर प्वाइंट पर चौका जड़ने के बाद हार्दिक पंड्या पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा। गुप्टिल ने पंड्या ने अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा। केन विलियमसन (22) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दिल्ली में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान कामचलाऊ स्पिनर जाधव की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर 13 ओवर में दो विकेट पर 80 रन हो गया।
 
न्यूजीलैंड को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी और ऐसे में लैथम और टेलर ने तीसरे विकेट लिए 73 रन जोड़कर पारी को संवारा जिससे लग रहा था कि टीम श्रृंखला में पहली बार 300 रन के आंकड़े को छूने में सफल रहेगी। टेलर लय में दिखे और उन्होंने कुछ अच्छे स्लैश और स्वीप शॉट खेले। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर स्लाग स्वीप से छक्का भी जड़ा लेकिन दौरे पर अपना पहला अर्द्धशतक जड़ने से चूक गए। मिश्रा ने शानदार लेग स्पिन पर उन्हें गच्चा देते हुए कप्तान धोनी के हाथों स्टंप कराया।
 
इसके बाद मिश्रा और जाधव ने न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त किया। जाधव ने फुलटॉस पर कोरी एंडरसन (6) को मिड ऑफ पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और फिर लैथम को भी पवेलियन भेजा। मिश्रा ने इस बीच ल्यूक रोंची (1) को भी स्टंप कराया।
 
बुमराह ने मिशेल सेंटनर (7) को आउट किया जबकि यादव ने टिम साउथी (13) को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 199 रन किया जिसके बाद नीशाम और हेनरी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीशाम और हेनरी ने काइल मिल्स और टिम साउथी की नौवें विकेट की 83 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने मार्च 2009 में भारत के खिलाफ ही बनाए थे। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख