भारत-पाक श्रृंखला बहाल होने की कोई संभावना नहीं : शुक्ला

Webdunia
शुक्रवार, 22 मई 2015 (19:09 IST)
चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान श्रृंखला के भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलबाजियों के बीच आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज कहा कि इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की तत्काल कोई संभावना नहीं है। 

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने दिसंबर में यूएई में द्विपक्षीय श्रृंखला के आयोजन को लेकर हाल में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से कोलकाता में और फिर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से नयी दिल्ली में मुकाकात की थी। 
 
दोनों बोर्ड के बीच जो करार हुआ है उसके अनुसार भारत और पाकिस्तान 2022 तक छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने पर सहमत हुए हैं लेकिन शुक्ला ने कहा कि पीसीबी द्वारा प्रस्तावित श्रृंखला में आगे बढ़ने से कई चीजों पर काम करने की जरूरत पड़ेगी। 
 
शुक्ला ने कहा, ‘हालांकि दोनों बोर्ड के बीच हाल में बातचीत हुई थी लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध बहाल होने की तत्काल कोई संभावना नहीं है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला बहाल करने का अंतिम फैसला करने से पहले दो या तीन मसले हैं जिनको सुलझाना जरूरी है।’ 
 
भारत ने 2008 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी बंद कर दी थी। शुक्ला ने स्पष्ट किया कि वह तटस्थ स्थल पर खेलने के पक्ष में नहीं हैं। शुक्ला ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के अनुसार भारत को पाकिस्तान में खेलना होगा लेकिन वर्तमान स्थिति में यह संभव नहीं है और हम तटस्थ स्थान पर खेलने के पक्ष में नहीं हैं।’
 
उन्होंने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही श्रृंखला संभव हो पाएगी। आईपीएल प्रमुख ने कहा, ‘रिश्तों की बहाली पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।’ शुक्ला ने इसके साथ ही बताया कि पाकिस्तान बोर्ड ने भारत में खेलने की इच्छा जतायी थी लेकिन इसमें राजस्व का मसला जुड़ा हुआ है। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया