टीम इंडिया ने बनाया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर, जड़े 211रन

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (20:37 IST)
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये श्रेयस अय्यर ने बाएं हाथ के चाइनामैन तबरेज़ शम्सी को निशाना बनाते हुए पारी की रफ़्तार बढ़ाई और भारत ने 9.4 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया। अय्यर को पारी में एक जीवनदान भी मिला जब उन्होंने केशव महाराज की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहा और क्विंटन डि कॉक उन्हें स्टंप-आउट करने से चूक गये। उस समय अय्यर 25 रन पर खेल रहे थे, हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा सके और इसके बाद खेली गयी 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाये। अय्यर ने अपनी 36 (27) रन की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये।

दूसरी ओर इशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद हाथ खोले और महाराज के तीसरे एवं मैच के 13वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाये, मगर वह इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। इशान ने 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 48 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।

पारी के आखिरी चार ओवरों में भारत ने हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत (29) की बदौलत 56 रन जोड़े। पंत ने 16 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्कों और दो चौकों की बदौलत 29 रन बनाये, जबकि पांड्या ने 12 गेंदें खेलकर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 31 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका के लिये पार्नेल ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। अफ्रीका के दोनों स्पिन गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। महाराज ने तीन ओवर में इशान किशन के विकेट के बदले 43 रन दिये, जबकि तबरेज़ शमसी दो ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।

इसके अलावा कागिसो रबाडा ने चार ओवर में 35 रन, आनरिक नॉर्खेया ने चार ओवर में 36 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन ओवर में 35 रन दिये। नॉर्खेया-प्रिटोरियस को एक-एक विकेट भी हासिल हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख