इंदौर में भारत-द. अफ्रीका मैच के लिए 'आदर्श' पिच की तैयारी

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (17:35 IST)
इंदौर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्‍टूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के लिए स्थानीय होलकर स्टेडियम में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच तैयार करने की कोशिश की जा रही है ताकि दर्शक रनों के रोमांच का पूरा मजा ले सकें और इस मुकाबले का टिकट उनके लिए पैसा वसूल साबित हो सके।
 
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समुंदर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दर्शकों के मनोरंजन के लिहाज से रनों के अम्बार का खास महत्व होता है। इस बात के मद्देनजर हम एक आदर्श पिच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। 

फोटो और वीडियो : धर्मेंद्र सांगले  
उन्होंने उम्मीद जताई कि होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्‍टूबर को खेले जाने वाले मैच के दौरान दर्शकों को दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
होलकर स्टेडियम में अब तक तीन एक दिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम में खेले गए एक दिवसीय अंतररराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक 418 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है।
 
भारत ने यह विशाल स्कोर यहां 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय मैच में खड़ा किया था। इस मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिए इसलिए भी यादगार है, क्योंकि इसमें मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रिकॉर्ड 219 रनों की पारी खेली थी। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया