INDvsSA : रोहित शर्मा ने जड़ा करियर का पहला दोहरा शतक, भारत ने 497/9 के स्कोर पर घोषित की पहली पारी

Webdunia
रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (15:03 IST)
रांची। विस्फोटक रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के जबरदस्त शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी चायकाल तक 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी।
 
भारतीय पारी में रोहित ने 212 रन और अजिंक्य रहाणे ने 115 रन की शतकीय पारियां खेलीं जबकि रवींद्र जडेजा ने 51 रन बनाए, जो तीसरा बड़ा स्कोर रहा। भारत ने चायकाल पर 116.3 ओवर में 9  विकेट पर 497 रन बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी।
 
मेहमान टीम के लिए जॉर्ज लिंडे ने 133 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले जबकि कैगिसो रबाडा को 85 रन पर 3 विकेट मिले। एनरिच नोर्त्जे ने 79 रन और डेन पिएट को 1-1विकेट मिला। 
 
रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी : रोहित ने मैच के दूसरे दिन अपने शतक को दोहरे शतक में बदलते हुए 212 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक भी है। उन्होंने 255 गेंदों में 28 चौके और 6 छक्के लगाए। 30वां टेस्ट खेल रहे रोहित का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी 177 रन थी।
सचिन- सहवाग की एलीट लिस्ट में शामिल : अपने पहले दोहरे शतक के साथ ही रोहित  पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में दोहरे शतक बनाए हैं। मुंबई के रोहित ने वन-डे प्रारूप में तीन दोहरे शतक जड़े हैं।
 
सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा : रोहित ने एक सीरीज़ में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ ही महान ओपनर सुनील गावस्कर को भी एक सीरीज़ में तीन से अधिक शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 
 
सीरीज में तीन खिलाड़ियों ने लगाए दोहरे शतक : भारत के लिए किसी एक टेस्ट सीरीज में पहली बार तीन खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगाए गए हैं। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने 215, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने 254 और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 212 रन की पारी खेली। (Photo courtesy: Twitter) 
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख