कटक में भारतीय क्रिकेट हुआ शर्मसार...दुनियाभर में आलोचना

Webdunia
मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (11:15 IST)
कटक। क्रिकेट हार-जीत का खेल माना जाता रहा है लेकिन सोमवार की रात में कटक में मैदान पर दर्शकों ने जो उत्पात मचाया, उससे पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट शर्मसार हो गया। दर्शकों के इस व्यवहार की दुनियाभर में भर्त्सना की जा रही है।  
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट मैच में भारत की हार को दर्शक बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंककर मैच में बाधा पहुंचाई, जिससे उसे तीन मर्तबा रोकना पड़ा।
 
इस मैच में भारतीय टीम 17.2 ओवरों में 92 रनों पर ही धराशायी हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 93 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था। जब अफ्रीकी टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी और उसे 54 गेंदों में केवल 29 रन की दरकारथी, तब दर्शकों ने मैच में बाधा पहुंचाने की गरज से पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद अंपायरों ने मैच रोका। 
 
बाद में स्थानीय पुलिस ने उत्पाती दर्शकों वाला स्टैंड खाली करवाया और मैच किसी तरह प्रारंभ हुआ लेकिन दो बार फिर दर्शक तैश में आ गए लेकिन उनका यह गुस्सा अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाया। 
 
दर्शकों की निंदनीय हरकत के कारण भारतीय क्रिकेटर ही नहीं मेहमान अफ्रीकी खिलाड़ी भी डरे और सहमे हुए हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद प्रेस ब्रीफिंग में यहां तक कह दिया ‍कि सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर खतरा है।
 
हालांकि कुछ देर बाद ही धोनी मजाकिया लहजे पर उतर आए और बोले 'कुछ ताकतवर दर्शकों ने मैदान तक बोतल उछालकर अपनी ताकत का परिचय दिया। पहले एक बोतल आई, फिर कई बोतलें फेंकी गई। लगता था कि दर्शकों को बोतलें फेंकने में मजा आ रहा था।'
 
दर्शकों की यह हरकत अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर भी नागवार गुजरी। उन्होंने कहा मैंने दर्शकों का ऐसा गुस्सा पहली बार देखा। मैं इस तरह के दृश्य देखने का आदी नहीं हूं। 
 
पूर्व कप्तान और ख्यात क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावसकर भी दर्शकों के व्यवहार से काफी नाराज नजर आए। गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि दर्शकों की इस हरकत के बाद कटक क्रिकेट सेंटर पर कम से कम पांच साल का बैन लगना चाहिए। 
 
गावस्कर के अनुसार मैं आश्चर्य कर रहा था कि मैदान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी बजाए दर्शकों पर काबू करने के, मैच देखने में लगे हुए थे। स्थिति बदतर होने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला। कटक के दर्शकों की इस हरकत के कारण भारत का नाम पूरी दुनिया में खराब हुआ है। 
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि भारत में अन्य भी बहुत सारे क्रिकेट सेंटर हैं। अगले कुछ सालों तक कटक में कोई मैच मत कराओ, यही सबसे आसान सजा है। 
 
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खिलाड़ियों और खेल के प्रति सम्मान दिखाने की बात रखते हुए कहा कि जब हम जीतते हैं तो सबको अच्छा लगता है लेकिन हारने पर दर्शक क्यों अपना आपा खो देते 
 
हैं। स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण की टिप्पणी थी 'लगता है कटक के दर्शकों का मूड खराब होगा। मैं दर्शकों के इस व्यवहार से आहत हूं। 
 
प्रज्ञान ओझा, मोहम्मद कैफ, अजित आगरकर, समेत कई क्रिकेटरों ने कटक मैच में दर्शकों के शर्मनाक व्यवहार की आलोचना करते हुए इस घटना को भारतीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक बताया। सभी क्रिकेटर दर्शकों की हरकत से दु:खी थे और उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा का नाम भी बदनाम हुआ है। 
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य